ठाणे : अश्लील विडियो बनाकर फेसबुक पर अपलोड करने वाला रसोइया हिरासत में

ठाणे : फेसबुक मेसेंजर पर अडल्ट और बालकों के अश्लील विडियो अपलोड करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। राज्यभर में इस तरह की गतिविधि में लिप्त 19 से 20 लोगों के फेसबुक पर सक्रिय होने की बात सामने आई है। ऐसे लोग पुलिस के राडार पर हैं। इस खुलासे के बाद ठाणे ग्रामीण पुलिस ने भिवंडी स्थित चायनीज होटल के 32 वर्षीय एक रसोइये को गिरफ्तार किया है। उसके मोबाइल की छानबीन में पुलिस को कई अश्लील क्लिपिंग हाथ लगी हैं। कुछ विडियो उसने डिलीट कर दिए थे। आरोपी ने एक बच्चे की शौचालय में की गई अश्लील हरकत का विडियो बनाकर उसे फेसबुक पर अपलोड कर दिया था। ठाणे पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, इस घटना के अलावा अन्य लोगों द्वारा इस तरह के अश्लील विडियो को फेसबुक पर अपलोड करने की जानकारी फेसबुक की तरफ से भारत सरकार के गृह विभाग को दी गई थी, जिसके बाद केंद्र सरकार की तरफ से उक्त घटना के बारे में राज्य सरकार के संबंधित विभाग को सूचित किया गया था। राज्य सरकार की तरफ से पुलिस विभाग को मामले की छानबीन करने का आदेश जारी किया गया। इसी आदेश के तहत ठाणे ग्रामीण पुलिस की मेहनत रंग लाई और कुक को पकड़ा गया। गिरफ्तार रसोइया मूल रूप से दार्जलिंग का निवासी है।

फेसबुक की तरफ से इस तरह के लोगों के मोबाइल के आईपी अड्रेस मुहैया कराए गए हैं। आईपी एड्रेस के जरिये ठाणे ग्रामीण पुलिस के सायबर सेल ने युवक के मोबाइल के सीडीआर को निकाला और उसके लोकेशन को ट्रेस किया। पकड़ा गया रसोइया भिवंडी के पडघा के वाहुली गांव स्थित एक होटल में पिछले एक साल से काम कर रहा था। पुलिस पूछताछ में युवक ने माना कि उसने दार्जलिंग निवासी अपने एक दोस्त को फेसबुक के जरिये उक्त क्लिपिंग भेजी थी। पुलिस ने उसके मोबाइल फोन में अन्य अश्लील क्लिपिंग को जब्त किया है। पुलिस की छानबीन में पता चला कि युवक ने 28 अप्रैल 2019 को उक्त क्लिपिंग फेसबुक पर अपलोड की थी। युवक को ठाणे जेल में न्यायिक हिरासत में रखा गया है। ठाणे ग्रामीण पुलिस के सायबर सेल के पीआई केशव नाईक के मार्गदर्शन में पुलिस तकनीकी आधार पर जांच कर रही है। नाईक के अनुसार, मुंबई के अलावा अन्य कुछ राज्यों की पुलिस ऐसे बाकी लोगों का पता लगा रही है।



Most Popular News of this Week

V4 Once More का नया भक्ति सांग “शंभो”...

V4 Once More का नया भक्ति सांग “शंभो” हुआ लॉन्च, शिवभक्ति में डूबी धुनों से गूंज उठा...

पत्रकार जीवन तांबे यांना समाज...

पत्रकार जीवन तांबे यांना समाज भूषण पुरस्कार प्रदान मुंबई। जेष्ठ पत्रकार...

सुरेशचंद्र राजहंस यांची...

सुरेशचंद्र राजहंस यांची मुंबई काँग्रेसच्या मुख्य प्रवक्ते पदी...