इंजीनियरिंग के छात्र ने वायरलेस ईयरफोन लगा कर डाले छह पेपर, फ्लाइंग ने दबोच लिया

छात्र नकल करने के नए-नए तरीके व उपकरण का इस्तेमाल कर रहे हैं। दीनबंधु छोटूराम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी यूनिवर्सिटी मुरथल में छात्रों ने ऐसा ही कुछ किया है। जहां नकल करने के लिए वायरलेस सिस्टम से ईयर फोन जोड़कर कान में घुसाया हुआ था जो किसी को दिखता भी नहीं था और उसे केवल चुंबक के सहारे ही निकाला जा सकता है। इसीलिए छह पेपर में उसके सहारे खूब नकल की गई और अन्य छात्रों के जानकारी देने पर यूनिवर्सिटी के प्रोफेसरों ने सातवें पेपर में उसे नकल करते हुए पकड़ लिया। इसके साथ ही इस बार परीक्षा के दौरान नकल करते हुए 77 विद्यार्थियों को पकड़ा गया है। इन सभी की यूएमसी (अनफेयर मींस केसेज) बनाकर कॉपी व अन्य सामग्री सील कर दी गई है और यूएमसी स्टेंडिंग कमेटी इनकी जल्द सुनवाई करते हुए कार्रवाई पर फैसला लेगी।
दीनबंधु छोटूराम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी यूनिवर्सिटी मुरथल की दिसंबर व जनवरी माह में परीक्षा हुई थीं। जिसमें छात्रों को नकल करते हुए पकड़ा गया तो नकल करने के तरीके को देखकर हर कोई हैरान रह गया। एमबीए में मैनेजमेंट एंड ह्यूमेनिटीज के एक छात्र को नकल करते हुए पकड़ा गया। उस छात्र ने अपनी कमीज के कॉलर में वायरलेस सिस्टम लगाया हुआ था और कॉलर की ऊपर से सिलाई की हुई थी। जिससे वह चेकिंग करते हुए किसी को उसके बारे में पता नहीं लग सके। उस वायरलेस सिस्टम से ईयर फोन को जोड़कर अपने कान में अंदर घुसाया हुआ था।
वह कान के इतने अंदर था कि किसी को आसानी से दिखाई नहीं देता था और उसे काफी खींचतान के बाद चुंबक के सहारे ही बाहर निकाला जा सकता था। मैनेजमेंट एंड ह्यूमेनिटीज विभाग के चेयरमैन प्रो. राजबीर सिंह के अनुसार वह छात्र इस तरह नकल करके छह पेपर कर चुका था और वह किसी की पकड़ में नहीं आ सका। लेकिन प्रबंधन को पता चला कि एक छात्र इस तरह से वायरलेस सिस्टम का इस्तेमाल करके नकल कर रहा है, क्योंकि उसकी पहले ही लगभग 8 पेपर में सप्लीमेंटरी आ चुकी है। इस कारण उसने किसी भी तरह पास होने के लिए नकल करने का यह तरीका अपनाया है। इसकी जानकारी मिलने के बाद उसके कॉलर खुलवाकर व कान में अंदर तक देखने के बाद ही उसे पकड़ा गया। उसके पास से मिले सभी उपकरण के साथ उसकी कॉपी भी सील करके यूएमसी बनाई गई है और उसपर कार्रवाई को लेकर यूएमसी स्टेंडिंग कमेटी फैसला लेगी।


Most Popular News of this Week

प्रकाश अंबेडकर के प्रस्ताव पर...

प्रकाश अंबेडकर के प्रस्ताव पर कांग्रेस एक कदम आगे, पवार और ठाकरे अंबेडकर का...

होली मनाने गांव जाने वाले...

होली मनाने गांव जाने वाले यात्रियों की दिखी भीड़,नवी मुंबई। होली और रंगपंचमी...

हापुस के नाम पर ग्राहकों के...

हापुस के नाम पर ग्राहकों के साथ लूट, कार्यवाई की मांगनवी मुंबई। वाशी स्थित...

मनपा एंव विसपुते कॉलेज के...

मनपा एंव विसपुते कॉलेज के संयुक्त सहयोग से अपशिष्ट से टिकाऊ...

देशी पिस्टल बेचने के साथ...

देशी पिस्टल बेचने के साथ गिरफ्तारपनवेल। पनवेल के आपटा रॉड पर पिस्टल बेचने...

रोड पर वाहन कम होने से हवा...

नवी मुंबई। भोर से शुरू हुए रंगोत्सव के चलते शहर के सभी बाजार सोमवार को बंद...