कांदिवली बिल्डिंग में आइसोलेशन सेंटर का उद्घाटन


मुम्बई उप नगर कांदिवली में एक बिल्डिंग में बनाये गए आयसोलेशन सेंटर का उद्घाटन मगाथाने विधानसभा के विधायक प्रकाश सुर्वे ने किया।इस संबंध में प्रकाश सुर्वे ने कहा कि परिवार के एक सदस्य के कोरोना होने पर उसे अस्पताल में और उसके परिवार वालों को कोरोटाइन कर दूसरी जगह रखना पड़ता है ऐसे में परिवार वालो को तकलीफ होती है।इसको देखते हुए एक बिल्डिंग में ही आइसोलेशन वार्ड बना दिया गया है।

बाइट प्रकाश सुर्वे विधायक

बाइट एस गायकवाड़


Most Popular News of this Week

सुरेशचंद्र राजहंस यांची...

सुरेशचंद्र राजहंस यांची मुंबई काँग्रेसच्या मुख्य प्रवक्ते पदी...