मुंबई , पाकिस्तान की जेल में 6 साल बिताने के बाद देश वापस लौटे भारतीय नागरिक हामिद नेहाल अंसारी आखिरकार गुरुवार को मुंबई स्थित आवास गए। हामिद लोगों को सलाह देते हैं कि कभी फेसबुक पर किसी के साथ प्यार में न पड़े और साथ ही अपने पैरंट्स के साथ सारी बातें जरूर शेयर करें। वहीं बताया जा रहा है कि जिस पश्तून लड़की के लिए हामिद पाकिस्तान गए उसी ने अंसारी के पक्ष में अदालत में बयान दिया था लेकिन दोनों कभी मिल नहीं सके। बता दें कि पश्तून लड़की से मिलने के लिए हामिद नवंबर 2012 में अफगानिस्तान के रास्ते बिना वीजा पाकिस्तान चले गए थे। वहां उन्हें जासूसी के आरोप में गिरफ्तार जेल में डाल दिया गया था। गुरुवार को मुंबई के वर्सोवा स्थित अपने घर पहुंचते ही उनकी पुरानी यादें ताजा हो गईं। घर का सारा सामान अभी भी वैसा ही रखा हुआ था। सोफा, टेलिविजन सेट और उनके कमरे की वॉर्डरोब में तह करके रखे गए उनके कपड़े...। इतनी कठिनाइयां झेलने के बाद घर वापस लौटे हामिद के सब्र का बांध टूट गया और वह फूट-फूटकर रोने लगे।
उनके बड़े भाई खालिद ने बताया, 'हामिद 6 साल बाद अपनी घर लौटे तो देखा कि किस तरह मां ने उनकी एक-एक चीज को संभालकर रखा था। वह चीजें वैसे की वैसे ही हैं जैसे वह उन्हें छोड़कर गए थे। वह आगे कहते हैं, हामिद वापस अपने घर लौटकर काफी खुश हैं। मैं और मेरा पूरा परिवार भारत सरकार, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और बाकी सभी जिन्होंने हमारी मदद की, उनका तहे दिल से धन्यवाद करते हैं।'
किसी से फेसबुक पर प्यार में न पड़ें
हामिद कहते हैं कि हर किसी को उनकी कहानी से एक सबक लेने की जरूरत है कि अपने पैरंट्स से सबकुछ शेयर करना चाहिए कि वे क्या कर रहे हैं और उनकी क्या योजना है। वह कहते हैं, 'मैं लोगों को सलाह दूंगा कि कभी फेसबुक में किसी के साथ प्यार में न पड़े। हर किसी को अपने पैरंट्स के साथ सब कुछ शेयर करना चाहिए, चाहे अच्छा हो या बुरा, चाहे वह आपसे सहमत हो या नहीं।'
वह आगे की योजना बताते हुए कहते हैं, 'मैं जल्द की नौकरी ढूंढना शुरू करूंगा। मैं अपना बीता कल किसी बुरे सपने की तरह भूलना चाहता हूं।' खालिद कहते हैं, 'हम पूरे परिवार के लिए दावत का आयोजन करने वाले हैं। हमने इन सालों में ईद या कोई भी त्योहार नहीं मनाया है।'
हामिद अंसारी प्रेमिका से मिलने की चाह में पाकिस्तान पहुंच गया
पाकिस्तान की जेल से छह साल बाद रिहा हुए हामिद निहाल अंसारी ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को बताया कि वह जिस लड़की से प्रेम करते थे उसके मिलने की चाह में पाकिस्तान पहुंच गए थे। विदेश मंत्री और अंसारी के बीच हुई एक बैठक के बारे में पूछे गए एक सवाल के जवाब में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि स्वराज ने बातचीत के दौरान हामिद से उनका हालचाल जाना।
हामिद ने वीजा के लिए भी अप्लाई किया था
कुमार ने कहा, ‘विदेश मंत्री ने अंसारी से पूछा कि वह पाकिस्तान कैसे पहुंचे इस पर अंसारी ने बताया कि यह सब परिस्थितियों का खेल था...वह एक लड़की के प्रेम में थे और उससे मिलने की चाह में पाकिस्तान पहुंच गए।' उन्होंने कहा, ‘अंसारी को जासूस होने के संदेह में गिरफ्तार कर लिया गया था। जिस लड़की के लिए वह पाकिस्तान गए थे, उसने भी अदालत को यह बताया था कि वह उससे मिलने आए थे लेकिन इसके बाद भी अंसारी को जेल में डाल दिया गया। उन्हें जितनी सजा मिली थी, उससे ज्यादा समय तक जेल में रहना पड़ा।' उन्होंने बताया कि अंसारी ने पाकिस्तान उच्चायोग में वीजा के लिए आवेदन दिया था लेकिन उन्हें वीजा नहीं मिला।