ट्रक की टक्कर से वृद्ध की मौत, चालक गिरफ्तार

ट्रक की टक्कर से वृद्ध की मौत, चालक गिरफ्तार

नवी मुंबई। ठाणे से बेलापुर की ओर जा रही एक तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क पार कर रहे 69 वर्षीय वृद्ध को ठोकर मार दी. ट्रक ने वृद्ध को कुछ दूरी तक घसीटने के कारण उसकी जगह पर ही मौत होने की घटना बुधवार दोपहर ठाणे-बेलापुर रोड पर घटी. हालांकि दुर्घटना के बाद भाग रहे ट्रक चालक को रबाले एमआईडीसी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

रबाले के भीमनगर में रहनेवाले तुकाराम एकनाथ तुलजापुरे (69) बुधवार दोपहर अपने किसी कार्य से रबाले गए थे. इसके बाद करीब साढ़े तीन बजे वह अपने घर के लिए निकले थे. इसी दौरान वे ठाणे-बेलापुर मार्ग पर रबाले सिग्नल के पास सड़क पार कर भीमनगर जाते समय तेज रफ्तार ट्रक ने तुलजापुरे को जोरदार टक्कर मार दी. इस दौरान ट्रक चालक ने बिना रुके ट्रक आगे बढ़ाने के कारण तुलजापुरे भी ट्रक के साथ कुछ दूर तक घसीटते गए. जिसके कारण तुलजापुरे गंभीर रूप से घायल होने के बाद ट्रक चालक फरार हो गया. घटना की जानकारी रबाले एमआईडीसी पुलिस को मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच घायल तुलजापुरे को अस्पताल में भर्ती कराई, लेकिन उससे पहले ही डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.  इस घटना के बाद पुलिस ने हादसे के बाद भाग निकले ट्रक चालक कुलदीप राम खिलावन (23) के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर ली है।


Most Popular News of this Week