हैडलाइन

वामपंथी विचारकों की हत्या के नाम पर सनातन संस्था को बलि का बकरा बनाने का प्रयास! - अभय वर्तक, प्रवक्ता, सनातन संस्था

वामपंथी विचारकों की हत्या के नाम पर सनातन संस्था को बलि का बकरा बनाने का प्रयास! - अभय वर्तक, प्रवक्ता, सनातन संस्था

      कॉपानसरेडॉनरेंद्र दाभोलकर जैसी तथाकथित वामपंथी विचारकों की हत्या के मामलों में जांच एजेंसियों पर भारी दबाव डाला गया। जांच एजेंसियों ने क्या कार्रवाई कीइस पर ध्यान न देते हुए केवल बार-बार सनातन संस्था पर प्रतिबंध लगाने की मांग की गई। डॉदाभोलकर हत्या मामले में युवकों कोकॉपानसरे हत्या मामले में 12, गौरी लंकेश हत्या मामले में 18 और कलबुर्गी हत्या मामले में युवकों को गिरफ्तार किया गया। इन सभी को जमानत न मिलने देकर जेल में ही सड़ाने का कार्य वामपंथीओं ने किया। महाराष्ट्र में सनातन संस्था एक आध्यात्मिक संगठन होने के उपरांतइसे आतंकवादी संगठन घोषित करने के लिए झूठा ‘नैरेटिव’ तैयार किया गया। वामपंथीओं ने भीड़तंत्र के माध्यम से सनातन संस्था को समाप्त करने का प्रयास किया। विशेष रूप सेकॉपानसरे हत्या मामले में न्याय की मांग करने वाले उनके परिवार के लोगों ने ही मुकदमा न चलेइसके लिए अधिकतम प्रयास किएऐसा आरोप सनातन संस्था के प्रवक्ता श्री अभय वर्तक ने लगाया। वे ‘स्वयंभू विचारकों का महिमामंडन क्योंकॉमरेड्स की हत्याएं और वास्तविकता!’ इस विषय पर ऑनलाइन विशेष परिसंवाद में बोल रहे थे।

कॉपानसरे के विचारों की वास्तविकता क्या थी? - अधिवक्ता संजीव पुनाळेकर

      इस परिसंवाद में हिंदू विधिज्ञ परिषद के राष्ट्रीय सचिव अधिवक्ता संजीव पुनाळेकर ने कहा, ‘‘कॉपानसरे ने पूर्व पुलिस अधिकारी शमशुद्दीन मुश्रीफ की पुस्तक ‘हू किल्ड करकरे?’ का प्रचार किया। इस पुस्तक में भारतीय खुफिया एजेंसियों पर संदेह व्यक्त किया गया और कसाब जैसे आतंकवादी का अप्रत्यक्ष समर्थन करने का प्रयास किया गया। तो ऐसे पुस्तक का प्रचार करने वाले कॉपानसरे किस विचारधारा के थेइसी प्रकारडॉनरेंद्र दाभोलकर के संगठन को विदेश से धन मिलने के आरोप हैं। उनके ट्रस्ट में परिवारवाद के खिलाफ उनके ही कार्यकर्ता अविनाश पाटिल ने विद्रोह कियालेकिन इस पर कोई चर्चा नहीं करता। डॉदाभोलकर के ट्रस्ट में बार-बार घोटालों की बात सामने आईफिर भी उसकी कभी जांच नहीं हुई। डॉदाभोलकर और कॉपानसरे किस व्यवस्था के विरुद्ध लड़ रहे थेयह कभी स्पष्ट नहीं किया गया। इसलिए उनका आधुनिकता केवल दिखावा था।

देशद्रोहियों को समर्थनलेकिन हिंदुत्वनिष्ठों को आतंकवादी ठहराने का प्रयास! - श्री रमेश शिंदे

      वामपंथी हमेशा यह दर्शाते हैं कि कॉपानसरे और डॉदाभोलकर की हत्या भारतीय संविधान पर हमला है। लेकिन दूसरी ओरजिहादी कसाब से लेकर याकूब मेमन तकसभी को कानूनी सहायता उपलब्ध कराई जाती है। वहीं कोल्हापुर में दबाव बनाकर हिंदुत्वनिष्ठों का मुकदमा कोई स्थानीय वकील न लड़ेऐसा प्रस्ताव पारित किया जाता है। आतंकवादियों के लिए मानवाधिकार हैंलेकिन हिंदुत्वनिष्ठों के लिए नहींदेशविरोधी गतिविधियाें में शामिल शरजील को जमानत दिलाने के लिए कोशिश की जाती हैलेकिन हिंदुत्वनिष्ठों को आतंकवादी ठहराने का प्रयास किया जाता है। यह राष्ट्रविरोधी और गद्दारों का समर्थन कर हिंदुत्वनिष्ठों को दबाने की साम्यवादी साजिश हैऐसा हिंदू जनजागृति समिति के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री रमेश शिंदे ने विशेष परिसंवाद में कहा।


Most Popular News of this Week

पनवेल तालुका प्रेस क्लब...

पनवेल तालुका प्रेस क्लब द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत महिलाओं का...

औरंगजेबाचा कारभार आणि...

औरंगजेबाचा कारभार आणि फडणवीसांचा कारभार सारखाच, राजीनामा फडणविसांनीच...

7 लोगो ने मिलकर 57 वर्षीय महिला...

7 लोगो ने मिलकर 57 वर्षीय महिला का किये पिटाई, मामला दर्जपनवेल। घर के आंगन में...

मनपा "क्रीड़ा छात्रवृत्ति" के...

मनपा "क्रीड़ा छात्रवृत्ति" के लिए एक हजार से अधिक आवेदन प्राप्त नवी मुंबई।...

राहगीर को ठोकर मार भागा एसटी...

राहगीर को ठोकर मार भागा एसटी बस का ड्राइवर,आरटीओ ने पकड़कर पुलिस स्टेशन...

मंत्रालय से रिटायर्ड 70 वर्षीय...

मंत्रालय से रिटायर्ड 70 वर्षीय वृद्ध के साथ 4 करोड़ 74 लाख की ठगी।नवी मुंबई।...