हैडलाइन

चेंबूर में मनाई गई शिक्षा महर्षि और कर्मयोगी स्व. हशु अडवाणी की सौवी जयंती

चेंबूर में मनाई गई शिक्षा महर्षि और कर्मयोगी स्व. हशु अडवाणी की सौवी जयंती  

मुंबई।चेंबूर के शिल्पकार, शिक्षा महर्षि और कर्मयोगी स्व. हशु अडवाणी की सौवी जयंती बड़े ही हर्षोल्लास से मनाई गई.  विधायक तुकाराम काते और  स्वामी विवेकानंद स्कूल के पूर्व प्रधानाचार्य अशोक वशिष्ठ ने हशु  आडवाणी की तस्वीर पर पुष्पहार अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुवात की. साथ ही काते ने नारियल तोडकर हशु अडवाणी चौक के विकासकार्य का उदघाटन किया. इस दौरान कई गणमान्य लोग मौजूद थे।

विधायक तुकाराम काते ने बताया कि क्यों हशु अडवाणी लोगों में इतने लोकप्रिय थे? नई पीढ़ी को अडवाणी से सीख लेनी चाहिए। इस दौरान विधायक तुकाराम काते ने स्वर्गीय हशु अडवाणी चौक के सौंदर्यीकरण का भूमि पूजन किया. उन्होंने बताया कि  झामा चौक से लेकर सुमन नगर तक निर्माणाधीन सड़क को हशु अडवाणी मार्ग नाम देने के लिए वह मनपा को पत्र दे चुके हैं साथ ही चेंबूर नाका में बन रहे मेट्रो स्टेशन को भी हशु अडवाणी नाम दिया जाये इसके लिए वह प्रयासरत हैं. श्री हशु अडवाणी जन्म शताब्दी महोत्सव समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम में वरिष्ठ भाजपा नेता विठ्ठल खरटमल, पूर्व नगरसेविका आशा मराठे, पूर्व नगरसेविका राजश्री पालांडे, शिवसेना नेता लक्ष्मण कोठारी, चेंबूर भाजपा के पदाधिकारी विजय राजपाल, बीजेपी यूथ विंग के मुंबई के नेता वेदांत लालवानी, सिंधी समाज नेता अजित मनियाल, चेम्बूर भाजपा सिंधी विभाग के अध्यक्ष सुरेश आमलानी और राज सदाशिव लोखंडे सहित कई मान्यवर मौजूद थे.
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में समिति के अध्यक वल्लभ झवेरी, कार्याध्यक्ष धर्मेंद्र भारद्वाज, उपाध्यक्ष प्राची राजपाल, कोषाध्यक्ष सुषमा पांडे,  सेक्रेटरी आशा झा और अमरनाथ कैथवास ने अपना योगदान दिया. तो वहीं समिति के मुख्य संयोजक और सूत्र संचालक शंकर कांबळे ने अतिथियों का स्वागत किया, ऐसी जानकारी मीडिया प्रभारी आनंद श्रीवास्तव ने दी।


Most Popular News of this Week

पनवेल तालुका प्रेस क्लब...

पनवेल तालुका प्रेस क्लब द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत महिलाओं का...

औरंगजेबाचा कारभार आणि...

औरंगजेबाचा कारभार आणि फडणवीसांचा कारभार सारखाच, राजीनामा फडणविसांनीच...

7 लोगो ने मिलकर 57 वर्षीय महिला...

7 लोगो ने मिलकर 57 वर्षीय महिला का किये पिटाई, मामला दर्जपनवेल। घर के आंगन में...

मनपा "क्रीड़ा छात्रवृत्ति" के...

मनपा "क्रीड़ा छात्रवृत्ति" के लिए एक हजार से अधिक आवेदन प्राप्त नवी मुंबई।...

राहगीर को ठोकर मार भागा एसटी...

राहगीर को ठोकर मार भागा एसटी बस का ड्राइवर,आरटीओ ने पकड़कर पुलिस स्टेशन...

मंत्रालय से रिटायर्ड 70 वर्षीय...

मंत्रालय से रिटायर्ड 70 वर्षीय वृद्ध के साथ 4 करोड़ 74 लाख की ठगी।नवी मुंबई।...