पनवेल तालुका प्रेस क्लब द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत महिलाओं का किया गया सम्मान
महिला सुरक्षा हमारी प्राथमिकता: आयुक्त मंगेश चितले
पनवेल। पनवेल तालुका प्रेस क्लब द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर पनवेल के वासुदेव बलवंत फड़के रंगमंच पर विभिन्न क्षेत्रों में महिलाओं का सम्मान किया गया. इस अवसर पर पनवेल मनपा आयुक्त मंगेश चितले, तहसीलदार विजय पाटिल, अतिरिक्त आयुक्त कैलास गावड़े, पिल्लई कॉलेज की निवेदिता श्रेयस और पनवेल प्रेस क्लब के अध्यक्ष प्रशांत शेडगे उपस्थित थे. इस अवसर पर आयुक्त मंगेश चितले ने कहा कि प्रधानमंत्री ने कहा कि महिला सुरक्षा प्राथमिकता है और पनवेल मनपा ने मनपा द्वारा विकसित किए जाने वाले ऐप में महिलाओं के लिए निर्भया हेल्पलाइन को शामिल किया है. इस दौरान गणमान्य व्यक्तियों ने विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत महिलाओं को सम्मानित किया. पनवेल तालुका प्रेस क्लब की उपाध्यक्ष तृप्ति पालकर, महासचिव दत्तात्रेय कुलकर्णी, सहसचिव स्वप्निल दुधारे, कोषाध्यक्ष राकेश पितले, सलाहकार अनिल भोले, सुमंत नलावडे, सदस्य वरिष्ठ पत्रकार गणेश कोली, संजय कदम, सचिन भोले और सनी पांडे उपस्थित थे. प्रेस क्लब के सलाहकार, रंगकर्मी एवं वरिष्ठ पत्रकार विजय पवार ने कार्यक्रम का संचालन किया, जबकि प्रदर्शनी के अध्यक्ष प्रशांत शेडगे ने आभार व्यक्त किया.आने वाले वर्षों में पनवेल नगर निगम महिलाओं की सुरक्षा और रोजगार के क्षेत्र में विभिन्न पहलों को लागू करेगा. इनमें से पनवेल नगर निगम की पर्यावरण अनुकूल पिंक रिक्शा पहल को सरकार ने मंजूरी दे दी है और इसे जल्द ही लागू किया जाएगा. पनवेल मनपा के आयुक्त मंगेश चितले ने कहा कि सभी क्षेत्रों में महिलाओं का योगदान पुरुषों के बराबर है या कुछ क्षेत्रों में तो पुरुषों से भी अधिक है।
कोड-
सरकार महिलाओं के लिए विभिन्न योजनाएं क्रियान्वित कर रही है तथा राजस्व प्रशासन भी महिलाओं को इनका अधिकतम लाभ दिलाने के लिए सदैव सहयोग कर रहा है।
-0विजय पाटिल, तहसीलदार, पनवेल