हैडलाइन

डॉक्टरों ने कहा, मास्क होते तो दम नहीं घुटता

मीरा-भाईंदर: मीरा रोड के सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट-एसटीपी में हुई तीन मजदूरों की मौत को ३ दिन भी नहीं बीते हैं कि मनपा में आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है। मनपा ने भले ही ठेकेदार के खिलाफ मामला दर्ज करा दिया है, लेकिन मनपा के संबंधित कर्मचारियों पर भी मामला दर्ज करने की मांग हो रही है। गौरतलब है कि इस एसटीपी के रख-रखाव का काम सुभाष प्रॉजेक्ट ऐंड मार्केटिंग इंप्रâा लिमिटेड कंपनी के पास था।

मास्क होते, तो बच जाते: तीनों मजदूरों का पोस्टमॉर्टम करने वाले डॉ. अक्षय कदम ने बताया कि तीनों मजदूर की मौत दम घुटने से हुई है। उनके अनुसार, अगर मजदूरों ने मास्क पहने होते, तो उनकी जान बच सकती थी। मनपा ने मृतकों के परिजन को ५-५ लाख रुपये देने की घोषणा की है।

मौत का जिम्मेदार कौन: मजदूरों की मौत के बाद पुलिस ने आनन-फानन में ऐक्सिडेंटल डेथ रिपोर्ट (एडीआर) दर्ज कर ली, लेकिन बाद में मामले को तूल पकड़ता देख आईपीसी की धारा ३०४ (ए) के तहत गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया। वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक वैभव सृंगारे ने बताया कि फिलहाल, प्रिंस संतोष सिंह और नरेंद्र अंतड ठेकेदारों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जबकि एक आरोपी फरार है। 



Most Popular News of this Week