हैडलाइन

बस से कुचल कर दो की मौत

मुंबई: धारावी पुलिस के तहत शनिवार रात सरकारी बस के नीचे आने से दो व्यक्तियों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि बस चालक का नियंत्रण नहीं रहा और सामने से जा रहे बाइक सवार को उसने टक्कर मार दी। हालांकि, बस चालक इस आरोप से इनकार कर रहा है। घटना रात पौने ग्यारह बजे की बताई जा रही है। पुलिस के अनुसार, मृतकों के नाम अजय जयसवाल (27) और महेश शर्मा (48) बताए जा रहे हैं। अजय अंटॉप हिल के संगम नगर का, जबकि महेश सायन कोलीवाडा का रहने वाला था। दोनों बोरीवली स्थित एक निजी टेलीकॉम कंपनी में काम करते थे।


Most Popular News of this Week