फडणवीस सरकार पर कैग का फटका , ६६ हजार करोड़ के घोटाले की जांच हो!

मुंबई : महाराष्ट्र की भाजपा सरकार के कार्यकाल में एक वर्ष के अंदर विभिन्न कामों में ६५ हजार करोड़ रुपए से अधिक तथाकथित घोटाला होने की आशंका वैâग ने जताई है। वैâग की रिपोर्ट पर राकांपा अध्यक्ष शरद पवार ने पुणे में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि यह गंभीर विषय है। इस संबंध में वर्तमान सरकार को जांच करके सही स्थिति जनता के समक्ष लानी चाहिए। राज्य की फडणवीस सरकार ने वर्ष २०१७-१८ में तकरीबन ६६ हजार करोड़ रुपए का घोटाला होने की संभावना नियंत्रक और महालेखा परीक्षक वैâग ने व्यक्त की है। वैâग की रिपोर्ट के बाद शरद पवार ने तत्कालीन देवेंद्र फडणवीस सरकार पर कल जमकर निशाना साधा है। आठ राज्य सीएए और एनआरसी लागू नहीं करेंगे, ऐसा कह रहे हैं। देश की आर्थिक स्थित सहित अन्य गंभीर समस्याओं से ध्यान हटाने का प्रयास भाजपा सरकार कर रही है। नागरिक संशोधन कानून देश की एकता और अखंडता के लिए खतरेवाला बिल है। नागरिक संशोधन कानून में केवल तीन देशों के शरणार्थियों का उल्लेख किया गया है। इसमें श्रीलंका के तमिलों को क्यों नहीं शामिल किया गया है? ऐसा सवाल पवार ने उपस्थित किया। एल्गार परिषद और उसके बाद भीमा-कोरेगांव दंगे की जांच के मामले में पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया था। उक्त घटना पर बोलते हुए शरद पवार ने पुलिस की भूमिका पर आशंका व्यक्त की है।



Most Popular News of this Week

मनपा के अधिकारी ने आर्थिक...

मनपा के अधिकारी ने आर्थिक तंगी के कारण की आत्महत्यानवी मुंबई। नवी मुंबई...

एसएसटी टीम ने जप्त की 1...

एसएसटी टीम ने जप्त की 1 पिस्तौल, 2 मैगजीन, 12 जिंदा राउंड, 2 लाख 13 हजार 5 सौ रुपये...

ऐरोली के मतदाता वफादारों को...

ऐरोली के मतदाता वफादारों को चुनेंगे- एम. के. मढवी नवी मुंबई। जैसे-जैसे...

मादक द्रव्य निरोधक दस्ते की...

मादक द्रव्य निरोधक दस्ते की तलोजा में कार्रवाई, 5 करोड़ 62 लाख रुपये का ...

नेरुल की अवैध मस्जिद सहित...

हिंदू जनजागृति समिति के साथ सभी हिंदुओं के संगठित प्रयास से नवी मुंबई...

वोट डालने गांव गए बैंक मैनेजर...

वोट डालने गांव गए बैंक मैनेजर के घर में चोरीनवी मुंबई। मतदान करने अपने गांव...