भिवंडी : भिवंडी तालुका अंतर्गत एक गोदाम में काम करनेवाले कर्मचारी द्वारा करीब 2 करोड़ से अधिक के माल की हेराफेरी करने का मामला सामने आया है. गोदाम मालिक ने कर्मचारी के खिलाफ नारपोली पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया है. मिली जानकारी के अनुसार भिवंडी तालुका के गोदाम क्षेत्र स्थित पूर्णा ग्राम पंचायत की सीमा में चौधरी कंपाउंड के अंतर्गत रॉयल वेयरहाउसिंग कारपोरेशन का गोदाम है. इस गोदाम में बरसात के समय पानी भरने से माल का नुकसान टालने के लिए गोदाम मालिक सुरजीत लाल सिंह ने कर्मचारी दीपेश पटेल से पद्मिनी कांप्लेक्स स्थित दूसरे गोदाम में माल रखने के लिए कहा था. जिसका फायदा उठाते हुए नौकर ने हेराफेरी कर करीब 2 करोड़ 9 लाख 83 हजार 50 रुपए कीमत की एलईडी गायब कर दी. चोरी का मामला प्रकाश में आते ही गोदाम मालिक ने नौकर दीपेश पटेल के विरुद्ध नारपोली पुलिस स्टेशन शिकायत दर्ज कराई.
वहीं दूसरी घटना में भिवंडी तालुका के वल ग्राम पंचायत की सीमा में स्थित पारसनाथ कांप्लेक्स में फेमस होम अप्लायंस नामक कंपनी के गोदाम के पीछे की लोहे की खिड़की काटकर अज्ञात चोर गोदाम में रखे मिक्सर ग्राइंडर, जींस पैंट्स, ब्लूटूथ स्पीकर सहित करीब 70 हजार रुपए कीमत का माल चोरी कर फरार हो गए. इसकी शिकायत गोदाम मालिक लोकेश पारसमल जैन ने नारपोली पुलिस स्टेशन में की है. नारपोली पुलिस ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.