हैडलाइन

बेटे ने की थी मां की हत्या

मुंबई : घाटकोपर पुलिस ने महिला की सिर कटी लाश की गुत्थी सुलझा ली है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, गिरफ्त में आए आरोपी का नाम सोहेल शेख है। सोहेल का मां के साथ अक्सर झगड़ा होता रहता था। 30 दिसंबर को उसने मां की गला दबाकर हत्या कर दी, फिर लाश के कई टुकड़े किए और उन्हें बोरी में भर कर स्कूटर से अलग-अलग जगहों पर फेंक दिया। सोहेल ने पुलिस को बताया कि उसने एक सीरियल देखकर वारदात की साजिश रची थी। मां के गायब होने पर जब लोग पूछते थे, तो वह कहता था कि उसकी मां दिल्ली में रिश्तेदार के पास गई है। घटना की जांच घाटकोपर पुलिस कर रही है।



Most Popular News of this Week