हैडलाइन

भिवंडी : भंगार गोदाम में लगी आग, लाखों का भंगार जलकर राख

भिवंडी : पावरलूम क्षेत्र सहित रहिवासी एरिया खोका कंपाउंड स्थित एक बंद भंगार गोदाम में रात करीब साढ़े 10 के दरमियान अचानक आग लग गई. देखते ही देखते आग ने उग्र रूप धारण कर लिया जिससे गोदाम में रखा हुआ लोचन, नल्ली, प्लास्टिक, पुट्ठा, कार्टून आदि जलकर राख हो गया. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची 3 दमकल गाड़ियों की मदद से दमकल कर्मियों की टीम द्वारा करीब 2 घंटों में आग बुझाए जाने में सफलता हासिल हुई. भीषण आग लगने की वजह से समूचे क्षेत्र में काला धुआं आसमान में पसर गया और कुछ समय तक लोगों को सांस लेने में भी दिक्कतें झेलनी पड़ी.

मिली जानकारी के अनुसार, खोका कंपाउंड स्थित एक बंद भंगार गोदाम में रात करीब साढे 10 बजे लगी आग से समूचे क्षेत्र में सुरक्षा को लेकर भय फैल गया. भीषण आग की चपेट में आकर भंगार गोदाम में  एकत्रित कर रखा हुआ प्लास्टिक, लोचन, नल्ली, पुट्ठा, कार्टून, वेस्टेज यार्न आदि सब जलकर राख हो गया. क्षेत्रीय लोगों द्वारा भंगार गोदाम में आग लगने की सूचना फौरन फायर ब्रिगेड कार्यालय को दी गई. सूचना के उपरांत मौके पर पहुंची 3 दमकल गाड़ियां के फायर कर्मियों द्वारा आग को करीब 2 घंटे में बुझाया जा सका. भीषण आग बुझने के बाद क्षेत्रीय रहिवासियों ने राहत की सांस ली.

 बता दें कि भिवंडी शहर में डेढ़ माह में आग की तीसरी बड़ी घटना है जिसकी चपेट में आकर लाखों रुपए का माल स्वाहा हुआ है. 1 माह पूर्व ही बाबला कंपाउंड स्थित मोती कारखाने में व 1 सप्ताह पूर्व भिवंडी कल्याण मार्ग स्थित कपड़ा प्रोसेस रूंगटा डाइंग जलकर राख हुई. भिवंडी शहर तथा ग्रामीण क्षेत्रों में फरवरी माह की शुरुआत से ही आग लगने की घटनाएं पावरलूम कारखानों, दुकानों, गोदामों, वेयरहाउसों, मोती कारखाना आदि में घटित होती हैं जिससे कई बार जान माल का भी नुकसान होता है. शहर के नागरिकों ने शासन से आगजनी की घटनाओं की उच्च स्तरीय जांच एजेंसियों द्वारा कराए जाने की मांग की है.



Most Popular News of this Week