मुंबई : रविवार को बीएमसी के कस्तूरबा अस्पताल में कोरोना संदिग्ध को भर्ती किया गया है. स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 38 वर्षीय मरीज मीरा रोड का निवासी है. मरीज 2 से 29 फरवरी तक दक्षिण कोरिया में था. मरीज को तेज बुखार की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती किया गया है. 18 जनवरी से लेकर 1 मार्च तक प्रभावित देशों से मुंबई आए कुल 44 लोगों को भर्ती किया गया था, जिसमें से 5 लोग अब भी अस्पताल में भर्ती हैं. मुंबई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर प्रभावित देशों से आने वाले कुल 61 हजार 939 लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग हुई है. राज्य में आने वाले 370 लोग में से 125 लोगों को तबियत ख़राब होने के बाद राज्य के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती किया गया था इनमें से 121 की रिपोर्ट्स निगेटिव आई है. 4 की रिपोर्ट अब भी बाकी है.