हैडलाइन

औरंगाबाद : लाखों के सैनिटाइजर की जमाखोरी करने के आरोप में चार लोग गिरफ्तार

औरंगाबाद : महाराष्ट्र के जालना शहर में छह लाख रुपये से अधिक के सैनिटाइजर जमा करने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शनिवार को बताया कि एक खुफिया सूचना के आधार जालना पुलिस की अपराध शाखा और खाद्य एवं औषध प्रशासन ने ओल्ड मोंढा रोड पर एक दुकान पर छापा मारा। इंस्पेक्टर राजेंद्र सिंह गौड़ ने बताया कि दुकान मालिक दुकान के भंडार गृह में रखे सैनिटाइजर्स के बिल नहीं दिखा सका।

पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया और उन पर आईपीसी की धारा 420 और अन्य संबंधित प्रावधानों के तहत मामला दर्ज कर लिया। कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के मद्देनजर पुलिस और एफडीए ने सैनिटाइजर की जमाखोरी और असत्यापित सैनिटाइजर बनाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई शुरू की है।



Most Popular News of this Week