हैडलाइन

भिवंडी : गुटखा, तंबाकू, पान विक्री करनेवाले 7 दुकानदारों पर मामला दर्ज

भिवंडी : कोरोना वायरस का दुष्प्रभाव रोकने के लिए जिला प्रशासन द्वारा गुटखा, तंबाकू व तंबाकू से संबंधित अन्य पदार्थ के बिक्री किए जाने पर पाबंदी लगाई गयी है. गुटखा,तम्बाकू विक्री होने की जानकारी मिलते ही भिवंडी पुलिस उपायुक्त राजकुमार शिंदे के आदेश पर नारपोली पुलिस स्टेशन की हद में बिक्री कर रहे 7 दुकानदारों पर आपराधिक मामला दर्ज किया है. पुलिस की सख्त कार्रवाई से उक्त कार्यों में लिप्त किराना दुकानदारों में भारी हड़कंप मच गया है. पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार, जिलाधिकारी ठाणे राजेश नार्वेकर द्वारा कोरोना वायरस से बचाव के लिए कई एहतियाती कदम उठाए गए हैं. सार्वजनिक स्थानों पर थूकने व गुटखा, तम्बाकू, पान आदि की बिक्री पर 18 मार्च से पाबंदी लगाते हुए नियमों का उल्लंघन करने वालों पर फौजदारी का मामला दाखिल किए जाने का आदेश पुलिस को दिया गया है.

भिवंडी स्थित नारपोली पुलिस स्टेशन अंतर्गत शासन के नियमों का उल्लंघन कर गुटखा, तंबाकू आदि वर्जित वस्तुओं को बेचने की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम ने काल्हेर गांव, अंजुरफाटा, भंडारी कंपाउंड, पारसनाथ कंपाऊंड आदि परिसरों में छापेमारी कर प्रतिबंधित तंबाकू, गुटखा आदि की बिक्री में लिप्त  अमरेंद्र मिश्रा (38, काल्हेर), गुलाबचंद चौधरी (27,काल्हेर), त्रैलोकी गुप्ता (35,अंजूरफाटा), सोहन यादव (35, पारसनाथ कंपाऊंड ), राकेश पांडे (26, पारसनाथ कंपाऊंड), महंगू गुप्ता (40,भंडारी कंपाउंड), मोहनलाल गुप्ता (52,देवाजीनगर सर्कल) आदि किराना दुकानदारों पर कार्रवाई कर आपराधिक मामला दर्ज किया एवं तंबाकू सहित अन्य वस्तुओं को जब्त कर लिया है.



Most Popular News of this Week