मुंबई : पूर्व मंत्री आशीष शेलार ने कहा कि कि कोरोना की लड़ाई में मनपा प्रशासन 26 जुलाई 2005 की बाढ़ की ही तरह हताश है.संकट के समय डॉक्टर नहीं हैं, एंबुलेंस नहीं है और न ही कोरंटाइन करने के लिए जगह उपलब्ध है. गरीबों तक अनाज नहीं पहुंच रहा है जो पका हुआ खाना पहुंच भी रहा है वह खराब या अधपका होता है. देश में कोरोना के सर्वाधिक मरीज महाराष्ट्र में हैं, उसमें से भी सबसे अधिक मरीज मुंबई में हैं.सबसे अधिक मौतें मुंबई में हुईं हैं.मुंबई में कोरोना पर नियंत्रण कब मिलेगा इस पर कुछ भी नहीं कहा जा सकता है. शुक्रवार को पत्रकार परिषद में पूर्व मंत्री आशीष शेलार ने कोरोना की लड़ाई में मुंबई मनपा की खामियों को उजागर करते हुए कहा कि संकट की घड़ी में पालकमंत्री गायब हैं, सर्वपक्षीय नेताओं से चर्चा नहीं की जा रही है एवं नगरसेवकों से भी समन्वय नहीं है.
उन्होंने कहा कि मुंबई महापालिका जिस पद्धति से काम कर रही है उसे देखने से एक बार फिर 26 जुलाई की बाढ़ याद आ रही है उस समय प्रशासन की कुछ ऐसी ही स्थिति थी. मुंबई में कुल 5678 मरीज भर्ती हैं जिनमें से 2 हजार 78 को कोरोना हुआ है, जबकि 116 की मृत्यु हो चुकी है. मुंबई उपनगर के पालक मंत्री का निर्वाचन क्षेत्र वर्ली मुंबई का सबसे बड़ा हॉट स्पॉट तो प्रभादेवी, धारावी, लोअर परेल, भायखला, नागपाडा, मलबार हिल, ग्रांट रोड, गोवंडी, मानखुर्द जैसे हॉट स्पॉट बढ़ रहे हैं.