मुंबई : उत्तर मुंबई प्रादेशिक विभाग ने एक अच्छी पहल करते हुए पुलिस वालों के लिए कोरोना स्पेशल ओपीडी की शुरुआत की है. यह ओपीडी समता नगर पुलिस स्टेशन में बने हॉल में शुरु की गई है. समता नगर के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक राजू एल कस्बे ने बताया कि उत्तर मुंबई के पुलिस वालों के लिए इस तरह का ओपीडी शुरु करने की पहल इस क्षेत्र के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त दिलीप सावंत ने की है. उनका यह भी कहना है कि लॉकडाउन के दौरान पुलिस नियम तोड़ने वालों से निपटने के अलावा कोरोना पीड़ितों को एम्बुलेंस में ले जाते समय स्वस्थकर्मियों के साथ जाने के अलावा क्षेत्र में घटनेवाले अन्य अपराधों पर भी कड़ी नजर रखनी पड़ रही है.
एक तरह से पुलिस आम लोगों से बहुत करीब से संपर्क में रहती है. ऐसे में कोरोना की चपेट में आने का खतरा बहुत ज्यादा बना रहता है. इसी को ध्यान में रख कर उत्तर मुंबई के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त दिलीप सावंत ने जोन-11 और जोन-12 के सभी पुलिस स्टेशनों में कार्यरत पुलिस वालों के लिए समता नगर पुलिस स्टेशन में गुरुवार से कोरोना स्पेशल ओपीडी की शुरुआत की है.
राजू कस्बे ने बताया कि यह ओपीडी सोमवार से शनिवार तक शाम 3 बजे से 6 बजे तक चालू रहेगा. यहां पुलिसकर्मियों के अलावा उनके परिवार वाले भी आकर कोरोना की जांच करवा सकेंगे.इस ओपीडी में बैठने वाले डॉक्टर दिलीप पवार ने बताया कि इस कोरोना फेवर क्लीनिक में पुलिस वालों की कोरोना संक्रमण के लक्षण की जांच के अलावा उनके परिवार वालों को कोरोना के शुरुआती लक्षण की भी जांच के साथ उनके बचाव के उपायों को समझाने का कम वे कर रहे हैं. इस जांच दौरान अगर कोई पुलिसकर्मी में कोरोना के लक्षण दिखायी देंगे तो उनका कोरोना जांच भी करवाया जाएगा.