हैडलाइन

मुंबई : 35 लाख की एमडी जब्त, एक ड्रग्स तस्कर गिरफ्तार

मुंबई : राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने मादक पदार्थ की एक बड़ी खेप पकड़ी है. इस मामले में एक ड्रग्स तस्कर को गिरफ्तार किया है. उसके पास से 35 लाख रुपए की म्याऊं-म्याऊं (एमडी) ड्रग्स जब्त की गयी है.  डीआरआई के अधिकारियों को गुप्त सूचना मिली थी कि मालाड (प.) मित्तल काॅलेज के पास एक टोयटा कार पार्क की गयी है. उसमें एमडी ड्रग्स की एक खेप लाई गई है. डीआरआई की टीम ने काॅलेज के पास पार्क की गई कार को अपने हिरासत में लेकर छानबीन किया, तो उसमें से 20 करोड़ रुपए की म्याऊं-म्याऊं (एमडी) ड्रग्स बरामद हुई. डीआरआई ने एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी की पहचान मालाड में रहने वाले रोहन गवान के रूप में हुई है. पुलिस की पूछताछ में खुलासा हुआ है कि आरोपी एमडी ड्रग्स की तस्करी में काफी समय से सक्रिय थे. म्याऊं-म्याऊं (एमडी) ड्रग्स की खेप कहां से लाई गई थी? और इस काले धंधे से और कौन लोग जुड़े हुए हैं. डीआरआई इसकी जांच कर रही है.



Most Popular News of this Week