फेफड़े में अटकी पिन, डॉक्टरों ने निकाली बाहर

मुंबई, अगर आप भी कुछ काम करते वक्त मुंह में पिन या दूसरी ऐसी चीजें रखते हैं तो सावधान हो जाएं। ऐसा करना गोवा की एक लड़की को तब महंगा पड़ गया, जब 3.5 सेमी. लंबी पिन गलती से उसने निगल ली और यह फेफड़े में जा अटकी। आनन-फानन में उसे स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने एंडोस्कोपी द्वारा उसे निकालने की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली। इसके बाद उसे मुंबई लाया गया, जहां डॉक्टरों ने अडवांस दूरबीन विधि से पिन बाहर निकाली। 21 नवंबर को गोवा की 18 वर्षीय युवती ने स्कार्फ पहनते समय मुंह में रखी पिन निगल ली। इसके बाद पीड़िता को गोवा के 3 मेडिकल कॉलेज और 2 अस्पतालों मे भी ले जाया गया, हालांकि हर जगह एंडोस्कोपी माध्यम से फेफड़ों में फंसी पिन को निकालने में सभी डॉक्टर नाकाम रहे। इसके बाद डॉक्टरों ने परिजन को सर्जरी कर पिन निकालने का सुझाव दिया। 

हालांकि परिजन इसके लिए तैयार नहीं थे और वे मुंबई के जेन अस्पताल आ गए। अस्पताल के पल्मोनोलॉजिस्ट डॉ अरविंद काटे ने बताया कि 'रोगी की एक्स-रिपोर्ट के अनुसार, उसके फेफड़े में एक नुकीली पिन दिखाई देर रही थी, जिसे जल्द निकालना जरूरी था, क्योंकि विलंब होने से अंदर संक्रमण भी फैल सकता था। इस केस में, पिन को फोरसेप कि मदद से और फ्लेक्सिब्ल ब्रोंकोस्कोप द्वारा बाहर निकाला गया। यह पूरी प्रक्रिया बगैर किसी सर्जरी के की गई। फिलहाल मरीज को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है और उसे किसी भी तरह की दिक्कत नहीं है। 



Most Popular News of this Week

आपका एक वोट महाराष्ट्र में...

आपका एक वोट महाराष्ट्र में सुराज्य ला सकता है! - सुराज्य अभियानसभी मतदान...

कार्यकर्ताओं, नागरिकों,...

बेलापुर विधानसभा क्षेत्र में होगा बदलाव होगा- सुप्रियाताई...

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की...

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रचार सभा में विकास परियोजनाओं की बात नवी...

समझदार और जागरूक जनता एक बार...

समझदार और जागरूक जनता एक बार फिर सद्भावना और जीत का आशीर्वाद हमें देगी- गणेश...

मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए...

मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए सोसाइटियों के अध्यक्ष एंव सचिव के साथ...

बेलापुर विधायक का जनता से...

बेलापुर विधायक का जनता से संवाद का अभाव,महाविकास आघाड़ी के उम्मीदवार संदीप...