हैडलाइन

पेमेंट लेने आई ज्वेलरी डिज़ाइनर ने आखिर क्यों किया आत्म्यहत्या ?

मुंबई के अंधेरी पश्चिम वीरा देसाई रोड स्थित हाई प्रोफाइल सोर्रेंतो टावर की 23 वे मंज़िल से गिरने से महिला की हुई मौत। मौके पर पहुंची ओशिवारा पुलिस ने लाश को अपनी हिरासत में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कूपर हॉस्पिटल भेज दिया गया। मिली जानकारी के मुताबिक मृतक महिला का नाम विनीत लुथरिया उम्र लग भग (३८ से ४०) और पेशे से ज्वेलरी डिज़ाइनर बताया जा रहा है। घटना दिनाक १ दिसम्बर के दोपहर २ बजे के वक़्त हुआ और महिला टावर की 9 वे मंज़िला पर किसीको मिलने आई थी। आज दोपहर के वक़्त २३ वे मंजिले की टावर से गिरने से उसकी मौत हो गई। पुलिस सूत्र के अनुसार महिला वर्सोवा के रहने वाली हैं और वीरा देसाई में उनके एक महिला क्लाइंट से मिलने आई थी। लुथरिया को उस महिला से कुछ पेमेंट लेनी थी, जिसको लेकर दोनों में कहा सुनी हुई। कुछ देर बाद महिला 23 वे फ्लोर से कूदी मारकर आत्म्यहत्या कर लिया। ओशिवारा पुलिस ने महिला की लाश को टावर में बने चौथी की पार्किंग में से उतार कर लाश को पोस्टमार्टम के भेज दिया गया है। वही इस टावर में भोजपुरी एक्टर पवन सिंह का भी फ्लैट है। पुलिस ने बिल्डिंग के गॉर्ड से पूछताछ कर रही हैं। वही 9 वे मंजिल के महिला को पूछताछ के लिए हिराशत में ले लिया हैं। हालांकि पुलिस ने इस मामले में अब तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया है। फिलाल पुलिस ने ए ङी आर के तहत मामला दर्ज कर आगे की छानबीन में जुट गई है।



Most Popular News of this Week