महाराष्ट्र से सटे ठाणे ग्रामीण क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले काशी पुलिस की हद में अवैध रूप से चल रहे लॉज और लेडीज बार पर आए दिन आईपीएस अधिकारी अतुल कुलकर्णी कर रहे है छापेमारी। वही दूसरी ओर काशी मीरा पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरक्षक वैभव सिंगारे पर भी गिरी एस पी शिवजी राठौड़ की गाज। अब तक ४० से ज्यादा अतुल कुलकर्णी ने की छापेमारी जिसके बाद आईपीएस अतुल कुलकर्णी ने भी काशी मीरा के वरिष्ठ पुलिस निरक्षक वैभव सिंगारे के खिलाफ आरोप पत्र अपने वरिष्ठ अधिकारी एस पी शिवजी राठौड़ को सौपा है। जिसके बाद एस पी शिवजी ने जांच के आदेश दिए हैं। वैभव सिंगारे की हरकत से कोंकण रेंज आईजी नवल बजाज भी काफी नाराज चल रहे हैं उन्होंने ने भी वैभव सिंगारे के आरोप पत्र को देख कर जांच के आदेश दिए हैं।
इसका मतलब साफ है कि अपने से उच्च अधिकारियों की बात ना मान को लेकर और काम मे लापरवाही बरतने के कारण सिंगारे का ट्रांसफर होना तय है। आज फिर से आईपीएस अधिकारी अतुल कुलकर्णी ने काशी मीरा पुलिस स्टेशन आईपीएस अतुल कुलकर्णी ने एक बार फिर काशीमीरा पुलिस स्टेशन की हद में अमुल बटर की कम्पनी पर छापा मारा।
मीरा रोड के काशीमीरा पुलिस स्टेशन की हद में घोडबंदर रोड पर अमुल बटर (मस्का ) की कम्पनी में पुलिस ने छापा मारकर ५ लोगो को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस की तहक़ीक़ात में मालुम पडा की अमुल बटर का नकली मस्का बनाया जा रहा है फिर पुलिस ने छापेमारी करके १००० किलो के लगभग नकली अमुल बटर पकड़ा। अब आगे की अधिक तहकीकात काशीमीरा पुलिस कर रही है.