कल्याण: ट्रेन से गिरकर युवती की हुई मौत

कल्याण: डोंबिवली और कोपर के बीच लोकल ट्रेन से गिरकर युवती की मौत हो गई। डोंबिवली निवासी चार्मी प्रसाद (22) मुंबई की एक प्राइवेट कंपनी में काम करती थी। सोमवार सुबह उसने डोंबिवली से 8:53 की ट्रेन पकड़ी थी कि भीड़ अधिक होने से वह गिर गई। गंभीर जख्मी चार्मी को शास्त्री नगर हॉस्पिटल में भर्ती किया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।



Most Popular News of this Week