हैडलाइन

Katrina ने फिल्‍म ' Bharat' के सेट से शेयर की प्‍यारी सी तस्‍वीर

Salman Khan स्‍टारर फिल्‍म ' Bharat' के सेट से लीड ऐक्‍ट्रस का किरदार निभा रहीं कटरीना कैफ ने लंच ब्रेक की एक अच्‍छी सी फोटो इंस्‍टा पर शेयर की है। इसके साथ ही लंच ब्रेक # bharat का कैप्‍शन भी लिखा है। उनकी इस तस्‍वीर को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है। लंच ब्रेक की इस तस्‍वीर में कटरीना येलो कलर की साड़ी में मरून बिंदी के साथ बिल्‍कुल पांरपरिक दिख रहीं हैं। कटरीना के फैन्‍स सोशल साइट पर इस लुक को खासा पसंद कर रहे हैं। तस्‍वीर में सुनील ग्रोवर भी ब्‍लैक शर्ट में हैंडसम दिखाई दे रहे हैं।  बता दें कि कटरीना इस फिल्‍म को लेकर काफी एक्‍साइटेड हैं। उन्‍होंने एक इंटरव्‍यू के दौरान कहा भी था कि निर्देशक अली अब्‍बास जफर के साथ काम करना एक बेहतरीन अनुभव होता है। कटरीना ने कहा कि अली मेरे काफी अच्‍छे दोस्‍त भी हैं। उन्‍होंने बताया कि इससे पहले वह उनके साथ फिल्‍म ' मेरे ब्रदर की दुल्‍हन' और ' टाइगर जिंदा है' में काम कर चुकी हैं। ये दोनों ही हिट फिल्‍में थीं। यह फिल्‍म भी बेहतरीन साबित होगी। \



Most Popular News of this Week