हैडलाइन

सलमान के माथे सजेगा सेहरा, 'भारत' में कैटरीना कैफ से रचाएंगे शादी

सलमान खान के फैंस के लिए दिल खुश कर देने वाली खबर है. इस साल बॉलीवुड के दबंग खान के माथे पर सेहरा सजने वाला है. 2019 में सलमान खान अपनी फेवरिट हीरोईन कैटरीना कैफ से शादी रचाने वाले हैं. लेकिन इस शादी में बड़ा ट्विस्ट भी है. ये शादी रीयल लाइफ में नहीं बल्कि रील लाइफ में होने वाली है. इन दोनों की शादी का सीक्वेंस इनकी अपकमिंग फिल्म भारत में देखने को मिलेगा.  खबर के मुताबिक इस फिल्म के एक गाने में इनकी शादी दिखाई जाएगी. ये सीक्वेंस एक गाने को तौर पर शूट होगा. इस गाने में कैटरीना और सलमान की रोमांटिक केमेस्ट्री दिखेगी.

फिलहाल, फैंस के लिए राहत की खबर यही है कि रीयल लाइफ में ना सही रीयल ही सही लेकिन कम से कम सलमान खान शादी रचाते तो दिखेंगे. आपको बता दें कि सलमान और कैटरीना कैफ के अलावा जैकी श्रॉफ, तब्बू, दिशा पटानी, नोरा फतेही, सुनील ग्रोवर और आसिफ शेख जैसे कलाकार नज़र आएंगे.

‘भारत’ का निर्देशन अली अब्बास ज़फर कर रहे हैं. अली इससे पहले सलमान खान के साथ ‘टाइगर ज़िंदा है’ और ‘सुल्तान’ जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं. सलमान खान की ये फिल्म शुरुआत से ही चर्चा में रही है. पहले प्रियंका चोपड़ा के अचानक फिल्म को छोड़ने की वजह से और फिर उसके बाद उनकी जगह पर कैटरीना कैफ के आने की वजह से.



Most Popular News of this Week