हैडलाइन

भारत में दिशा पाटनी के काम से खुश हुए सलमान खान, दे डाली एक और बड़े बजट की फ‍िल्‍म!

बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पाटनी का पत्‍ता बागी सीरीज की तीसरी फ‍िल्‍म से कट गया है। इस फ‍िल्‍म में उनकी जगह श्रद्धा कपूर ने ली है। वहीं दूसरी तरफ सलमान खान भारत के अलावा एक और फ‍िल्‍म का ऑफर उन्‍हें दे दिया है। दिशा पाटनी के ल‍िए यह कम बड़ी बात नहीं है कि सलमान खान जैसे सुपरस्‍टार उनके काम से प्रभावित हैं। 

DB Post की रिपोर्ट की मानें तो सलमान खान ने दिशा पाटनी को फ‍िल्‍म ऑफर कर दी है लेकिन क‍िस फ‍िल्‍म में वह नजर आएंगी ये अभी साफ नहीं हुआ है। सलमान खान इस साल दो फ‍िल्‍मों पर काम करेंगे जिनमें एक दबंग 3 है और एक किक 2। दबंग 3 में भी इस बार दो अभिनेत्रियां होंगी, ऐसे में दिशा पाटनी दबंग 3 का हिस्‍सा भी हो सकती हैं। सूत्रों की मानें तो सलमान खान ने भारत में दिशा पाटनी का रोल भी बढ़ा दिया था। वो इस फ‍िल्‍म में कटरीना के बाद सेकंड लीड रोल प्‍ले कर रही हैं। इसमें कोई शक नहीं कि अगर दिशा पाटनी पर सलमान खान मेहरबान हो गए तो वो उनके लिए कुछ भी कर सकते हैं। वैसे भी सलमान खान को बॉलीवुड में किसी भी हद तक जाकर दोस्‍ती निभाने के लिए जाना जाता है।  अब देखना ये होगा कि दिशा पाटनी सलमान खान की फ‍िल्‍म भारत में किस अंदाज में नजर आएंगी और उसके बाद फ‍िर वो कौन सी फ‍िल्‍म होगी जिसमें वह सलमान संग नजर आएंगी।



Most Popular News of this Week