हैडलाइन

कैंसर से जीतने के बाद सोनाली बेंद्रे का पहला फोटोशूट, शेयर की खूबसूरत तस्वीर

ऐक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे न्यू यॉर्क से कैंसर का इलाज कराकर भारत वापस आ गई हैं। अब वह अपने काम पर भी ध्यान दे रही हैं। हाल ही में एक टीवी चैनल के इंटरव्यू में सोनाली ने कैंसर से लड़ने के अपने अनुभव को शेयर किया था। उन्होंने यह भी शेयर किया था कि वह बिना बालों के जब भी घर से बाहर निकलती हैं तो उन्हें पहले थोड़ा डर लगता है लेकिन वह खुद को समझाती हैं। अब सोनाली बेंद्रे ने फैशन मैगजीन वोग के लिए फोटोशूट कराया है। सोनाली बेंद्रे ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी एक तस्वीर शेयर की है। इसके साथ सोनाली ने लिखा है, यह आइडिया बचकाना था। बिना बाल का सिर, कोई मेकअप नहीं और स्कार, ये वोग के नॉर्म नहीं हैं। लेकिन मुझे लगता है कि अब यही मेरा नया नॉर्मल है। मैं मानती हूं मेरे कुछ डर थे लेकिन इनसे बात करते मेरी शंकाएं दूर हो गईं। मैं सबको एक सलाह दूंगी कि सभी लोग अपना नया नॉर्मल ढूंढें। आप आजाद महसूस करेंगे।' 



Most Popular News of this Week