हैडलाइन

दादर स्टेशन पर लोकल ट्रेन से टकराई महिला, बच गई जान

मुंबई :मध्य रेलवे के दादर स्टेशन पर शुक्रवार रात साढ़े दस बजे एक दिल दहला देने वाली घटना हुई। ट्रैक पर बैठी एक औरत लोकल ट्रेन को करीब आते देख प्लेटफॉर्म पर चढ़ने लगी और इसी कोशिश में वह ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच में फंस गई। ट्रेन के मोटरमैन ने ब्रेक लगाए, तब तक महिला कुछ मीटर दूर तक घसीटती चली गई। ट्रेन रुकने के बाद प्लेटफॉर्म पर मौजूद यात्रियों और ड्यूटी पर तैनात आरपीएफ के जवानों ने महिला को सावधानी से गैप से खींचकर बाहर निकाला। आरपीएफ ने बताया कि महिला को ज्यादा चोटें नहीं आईं। उसने मेडिकल सहायता लेने से इनकार कर दिया और स्टेशन से चली गई। 

यह घटना दादर स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 6 पर अप कसारा लोकल से हुई। बताया जा रहा है महिला लघुशंका के लिए ट्रैक पर बैठी थी। घटना के बाद प्लेटफॉर्म पर मौजूद यात्रियों में अफरातफरी मच गई। आरपीएफ के जवानों ने तत्‍काल सतर्कता दिखाते हुए महिला को सुरक्षित बचा लिया। 



Most Popular News of this Week