हैडलाइन

नवी मुंबई : भाजपा प्रत्याशी लोंढ़े को विजयी बनाएं

नवी मुंबई : भाजपा जिलाध्यक्ष प्रशांत ठाकुर ने रविवार को उपचुनाव की प्रत्याशी रूचिता लोंढे के लिए प्रचार किया और नागरिकों से भारी बहुमत के साथ रुचिता को जिताने की अपील की. बता दें कि दिवंगत नगरसेविका मुग्धा लोंढे की दुर्घटना में मौत के बाद प्रभाग 19 ब की इस सीट पर उपचुनाव हो रहा है. भाजपा मित्रदलों की ओर से दिवंगत नगरसेविका की बेटी रूचिता लोंढे मैदान में हैं, जिन्हें जिताने के लिए जिलाध्यक्ष एवं भाजपा विधायक प्रशांत ठाकुर ने प्रचार किया और नागरिकों से समर्थन का आव्हान किया. बता दें कि खुद रूचिता भी घर-घर जाकर वोटरों से संपर्क साध रही हैं.



Most Popular News of this Week