मुंबई : क्राइम ब्रांच ने 200, 500 एवं 2000 रुपए की जाली नोट बनाने वाले एक व्यक्ति को सायन से गिरफ्तार किया है. उसके पास से 1 लाख 28 हजार 600 रुपए की 151 नकली नोट जब्त किया गया है. क्राइम ब्रांच यूनिट-5 के प्रभारी पुलिस निरीक्षक निनाद सावंत को गुप्त सूचना मिली कि सायन सर्कल स्थित बैंक ऑफ बडोदा के पास एक व्यक्ति नकली नोट सप्लाई करने के लिए आने वाला है. संयुक्त पुलिस आयुक्त संतोष रस्तोगी और पुलिस उपायुक्त शाहजी उमाप के मार्गदर्शन में प्रभारी पुलिस निरीक्षक निनाद सावंत, पुलिस निरीक्षक संजय निकम, सहायक पुलिस निरीक्षक पाटिल, सिपाही सालुंखे, सालोखे, आंब्रे, मांढरे एवं मिंडे की टीम ने सायन सर्कल स्थित बैंक ऑफ बडोदा के पास से ट्रैप लगाकर एक संदिग्ध को पकड़ा. उसकी तलाशी ली गयी, तो उसके पास से 200, 500 एवं 2000 रुपए की नकली नोट बरामद हुई. पुलिस ने उसके पास से 151 नकली नोट जब्त किया है. पुलिस ने उसे नकली नोट की सप्लाई करने के मामले में गिरफ्तार कर लिया. आरोपी की पहचान भाष्कर मुर्गन नाडर (43) के रूप में हुई है. वह तमीलनाडु के बेल्लुर का रहने वाला है. उस पर पहले से तीन आपराधिक मामले दर्ज है.