नवी मुंबई : सेटेलाईट सिटी में कोरोना के 54 संशयितों का पता चलने के बाद नवी मुंबई के सरकारी कार्यालयों में हड़कंप मचा है. अधिकारी और कर्मचारी काम करने को तैयार नहीं है ऐसे में बेलापुर के सिडको मुख्यालय में स्थाई तौर पर ताला लगा दिया गया है. यहां नागरिकों की एन्ट्री पर पूरी तरह बैन है. मिनी मंत्रालय कोंकण भवन भी आंशिक तौर पर बंद चल रहा है. यहां गुरूवार को अधिकांश कार्यालय खुले रहे लेकिन नागरिकों और सरकारी कर्मियों की संख्या बेहद कम रही. पुलिस मुख्यालय में सबसे अधिक सतर्कता बरती जा रही है. यहां बिना अति आवश्यक जरूरत वाले किसी भी व्यक्ति के प्रवेश को रोक दिया गया है. यही हाल नवी मुंबई मनपा मुख्यालय में भी देखने को मिला. गुरुवार को यहां कुछ लोगों को छोड़ दिया जाए तो वाहनों और नागरिकों के प्रवेश पर पूर्णतः प्रतिबंध नजर आया.