कल्याण : बेवजह घूमने वालों पर कार्रवाई

कल्याण : कल्याण के सहायक पुलिस आयुक्त की चेतावनी के बाद भी बिना किसी जरूरी काम के सर सपाटा करने वालों पर कार्रवाई करते हुए विभिन्न धाराओं के तहत 10 मामले दर्ज किए गए हैं और दुपहिया, तीन पहिया एवं चार  पहिया कुल करीब 5 दशर्न वाहनों को पुलिस द्वारा जप्त कर लिया गया है. गौरतलब हो कि कोरोना के प्रभाव को रोकने के लिए सरकार द्वारा 21 दिन यानी 14 अप्रैल तक लॉक डाउन घोषित किया गया है और लोगों से अपने घर में ही रहने को कहा गया है फिर भी नागरिक बिना किसी जरूरी काम के अकारण ही वाहनों से घूमते दिखाई दे रहे इसको देखते हुए कल्याण में बिना कारण घूमने  वाले लोगों को एसीपी द्वारा चेतावनी दी गई थी कि अकारण नही घूमें अन्यथा कड़ी कार्रवाई की जयेगी फिर भी लोग घूमते नजर आये जिसके बाद मामला दर्ज करने एवं वाहन जप्त करने की कार्रवाई सुरु कर दी गई है और 10 मामले दर्ज कर  करीब 5  दर्जन वाहनों को जप्त किया गया है.

इससे पहले कल्याण के सहायक पुलिस आयुक्त अनिल पोवार ने अकारण गाड़ियों से घूमने वालों को चेतावनी दी थी कि बिना किसी कारण के घोमते पाये जाने पर गाड़ियां जप्त को जाएंगी फिर भी नागरिकों पर कोई असर दिखाई नहीं दिया जिसके बाद वाहन  जप्ती की कार्रवाई सुरु की गई है, कल्याण के सहायक पुलिस आयुक्त अनिल पोवार ने बताया कि चेतावनी के बाद भी नागरिक खासकर युवा अकारण ही वाहनों से घूमते पाये गये  जिसके चलते विभिन्न जगहों पर  बिना किसी जरूरी काम के ही सैर सपाटा करते हुए घूमने वालों से करीब 5 दर्जन वाहनों को जप्त कर लाया गया है और विभिन्न पुलिस स्टेशनों में करीब 10 मामले दर्ज किए गए है एसीपी नर कहा कि यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.



Most Popular News of this Week

आपका एक वोट महाराष्ट्र में...

आपका एक वोट महाराष्ट्र में सुराज्य ला सकता है! - सुराज्य अभियानसभी मतदान...

कार्यकर्ताओं, नागरिकों,...

बेलापुर विधानसभा क्षेत्र में होगा बदलाव होगा- सुप्रियाताई...

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की...

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रचार सभा में विकास परियोजनाओं की बात नवी...

समझदार और जागरूक जनता एक बार...

समझदार और जागरूक जनता एक बार फिर सद्भावना और जीत का आशीर्वाद हमें देगी- गणेश...

मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए...

मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए सोसाइटियों के अध्यक्ष एंव सचिव के साथ...

बेलापुर विधायक का जनता से...

बेलापुर विधायक का जनता से संवाद का अभाव,महाविकास आघाड़ी के उम्मीदवार संदीप...