नवीमुंबई : कोरोना के मामले में नवी मुंबई के लिए बुधवार राहत का दिन रहा. मंगलवार की शाम से बुधवार की शाम तक नवी मुंबई महानगर पालिका क्षेत्र में कोरोना पॉजिटिव की संख्या में कोई वृद्धि नहीं हुई. वहीं कोरोना से जान गंवाने का कोई नया मामला सामने नहीं आया. मनपा के अनुसार बुधवार तक कुल 461 लोगों के करोना की जांच कराई गई है. जिसमें से 51 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जबकि 251 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है. वहीं 159 लोगों की रिपोर्ट का इंतजार है.
वाशी स्थित मनपा की कोरोना अस्पताल में 6 अप्रैल को कोरोना पॉजिटिव गर्भवती महिला ने एक बच्ची को जन्म दिया था. मनपा के स्वास्थ्य विभाग के द्वारा इस बच्ची की कोरोना की जांच कराई गई थी, जिसकी रिपोर्ट निगेटिव आई थी. अब मनपा के स्वास्थ्य विभाग के द्वारा इस बच्ची को जन्म देने वाली महिला की कोरोना की दोबारा जांच कराई गई. जिसकी रिपोर्ट अब निगेटिव आई है. गौरतलब है कि मनपा के द्वारा कोरोना पॉजिटिव मरीजों की दोबारा जांच कराई जा रही है. अब तक कराई गई जांच में कुल 18 लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव से निगेटिव आई है.