हैडलाइन

विरार : दम घुटने से 3 मजदूरों की मौत

विरार : अर्नाला पुलिस स्टेशन क्षेत्र में शुक्रवार की शाम सेफ्टी टैंक साफ करने के दौरान 3 मजदूरों की दम घुटने से मौत हो गई, जबकि एक मजदूर की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिसे उपचार के लिए विरार पश्चिम स्थित संजीवनी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जानकारी के अनुसार पश्चिम के बोलिंज स्थित रानपाडा निवासी हेमंत घरत के बंगले के सेफ्टी टैंक की सफाई करने के लिए जयेंद्र मुक़ने(20), नितेश मुकने, नयन भोये (22) व तेजस भाटे(28) गए थे, जिस वक्त वह सेफ्टी टैंक में उतरकर सफाई कार्य कर रहे थे उसी दौरान दम घुटने से मजदूर चिल्लाने लगे. इसके पश्चात उन्हें किसी प्रकार बाहर निकालकर समीप स्थित संजीवनी अस्पताल में पहुंचाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के दौरान तेजस भाटे, जयेंद्र मुक़ने व नयन भोये की मौत हो गई. जबकि नितेश मुकने का उपचार जारी है. 



Most Popular News of this Week