नई मुंबई : मनपा के क्षेत्र में मिले 47 नए पॉजिटिव मरीज

नवी मुंबई : मनपा के क्षेत्र में कोरोना से और एक व्यक्ति की मौत हुई. अब इस बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 7 हो गई है. वहीं मंगलवार को मनपा के स्वास्थ्य विभाग को कोरोना के 325 संदेहास्पद लोगों की जांच रिपोर्ट मिली. जिसमें से 47 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं. इन नए मरीजों के मिलने के बाद अब मनपा क्षेत्र में कोरोना पाए गए मरीजों की संख्या बढ़कर 395 हो गई है.

मनपा के स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार दीघा के रामनगर में रहने वाले एक व्यक्ति 1 मई को सांस लेने में परेशानी हो रही थी, जिसे उपचार के लिए दीघा स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उपचार के दौरान इस व्यक्ति में मधुमेह का लक्षण पाया गया. जिसके बाद इसे ठाणे की अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां पर जांच करने पर यह व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया. जिसके के बाद इसे ठाणे की सिविल अस्पताल में भर्ती किया गया. जहां 4 मई की रात में इस व्यक्ति ने दम तोड़ दिया.

मनपा के स्वास्थ्य विभाग को मंगलवार को जिन 47 लोगों के  कोरोना पॉजिटिव होने की रिपोर्ट मिली है. उसमें से सबसे ज्यादा नेरुल विभाग के मरीज पाए गए हैं. इस विभाग के 14 लोगों का इस रिपोर्ट में समावेश है. इसके अलावा इस रिपोर्ट में वाशी के 7, तुर्भे 5,  कोपरखैरने 7, घनसोली 8, ऐरोली 4 व दीघा के 2 लोगों का समावेश है. मनपा के स्वास्थ विभाग के अनुसार अभी तक 1126 लोगों की  कोरोना की जांच रिपोर्ट नहीं मिली है.नवी मुंबई महानगरपालिका के जिन 91 ठिकानों में कोरोना पॉजिटिव के मरीज पाए गए हैं. उन्हें कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित किया गया है. जहां पर मनपा के द्वारा कीटनाशक का छिड़काव कराया गया है.



Most Popular News of this Week