हैडलाइन

ठाणे : राज्य के कैबिनेट मंत्री की पत्नी ने दी कोरोना को मात

ठाणे : ठाणे के कैबिनेट मंत्री ने वैश्विक महामारी कोरोना को मात दे दिया है. पिछले 10 दिनों से अस्पताल में भर्ती कैबिनेट मंत्री की पत्नी अब ठीक होकर घर पहुंच गयी है. अभी उनको घर पर कुछ दिनों क्वारंटीन रहना पड़ेगा. हलांकि कोरोना से संक्रमित कैबिनेट मंत्री का अभी भी मुलुंड के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. ज्ञात हो कि कैबिनेट मंत्री की पत्नी का रिपोर्ट 24 अप्रैल को पॉजिटिव आयी थी. जिसके बाद ठाणे शहर स्थित होराइजन प्राइम अस्पताल में भर्ती किया गया था. इससे पहले कैबिनेट मंत्री की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी थी. वे उस समय होम क्वारंटीन थे. न्यूमोनिया की शिकायत के चलते उन्हें पहले ठाणे के ज्यूपिटर अस्पताल में भर्ती किया गया था. स्थिति नियन्त्रण में न होते देख दूसरे दिन मुंबई के फोर्टिस अस्पताल में स्थांतरित किया गया था. अस्पताल सूत्रों तथा मंत्री के नजदीकी लोगो के अनुसार सांस लेने में तकलीफ होने के चलते उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था. पिछले कुछ दिन से उनकी हालत स्थिर हैं लेकिन पूरी तरह से ठीक नहीं है. विश्वसनीय सूत्र के मुताबिक उन्हें कुछ दिन और अस्पताल में रहना पड़ेगा.



Most Popular News of this Week