हैडलाइन

अक्टूबर के मुकाबले नवंबर में 27,343 कम लोगों ने यात्रा की, जिससे रेलवे को 16.41 लाख रुपये कम प्राप्त हुए

मुंबई, इसी महीने एसी लोकल को एक साल पूरा होने जा रहा है। पिछले साल क्रिसमस और गुड गवर्नेंस डे के मौके पर मुंबई उपनगरीय सेक्शन में चली पहली एसी लोकल को धीरे-धीरे लोगों का अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है। पिछले महीने इस लोकल के पड़ाव बढ़ाए गए थे। रेलवे को उम्मीद थी कि इससे कमाई में इजाफा होगा, लेकिन ऐसा हो न सका। 

दिवाली में घटी कमाई 

नवंबर में दिवाली के दौरान छुट्टियों का लंबा सप्ताह चला। इसका प्रभाव उपनगरीय ट्रेनों की कमाई समेत एसी लोकल पर भी पड़ा। अक्टूबर के मुकाबले इस दौरान 27,343 कम लोगों ने यात्रा की। इससे रेलवे को 16.41 लाख रुपये कम प्राप्त हुए। जबकि ट्रेन के पड़ाव बढ़ाए जाने का परिणाम अलग होना चाहिए था। नवंबर में एक सर्विस में रोजाना औसतन 1393 यात्रियों ने सफर किया। दिनभर में एसी लोकल की 12 सर्विस चलती हैं। मतलब दिनभर में औसतन 16,720 यात्रियों ने सफर किया, अक्टूबर में यह आंकड़ा 17,872 यात्री प्रतिदिन का था। 

मीरा रोड में हिट हुई सर्विस 

1 नवंबर से पश्चिम रेलवे ने एसी लोकल के पड़ाव बढ़ा दिए थे- मीरा रोड, नालासोपारा, नायगांव, दहिसर, चर्नी रोड, मरीन लाइंस और ग्रांट रोड स्टेशन के यात्रियों को भी इस सर्विस का लाभ मिला। इनमें से सबसे ज्यादा मीरा रोड स्टेशन के लोगों ने इसका लाभ उठाया। मीरा रोड पर नवंबर में एसी के 602 कार्ड टिकटों की बिक्री हुई है। इसके बाद नालासोपारा स्टेशन पर 574 एसी के कार्ड टिकट बिके हैं। सभी नए स्टेशनों को मिलाकर महीने भर में एसी के 2,590 कार्ड टिकट और 1,407 सीजन टिकट बिके। 

अब मिलेगी एक और एसी लोकल 

इंटिग्रेल कोच फैक्ट्री (आईसीएफ) द्वारा मुंबई के लिए अगली एसी लोकल लगभग तैयार हो चुकी है। आईसीएफ के मुखिया सुधांशु मणी ने बताया कि इस बार हाई पावर एक्सलेरेशन और चौड़े गैंग-वे के साथ नई एसी लोकल मुंबई के लिए तैयार की गई है। इसका मलतब है कि ट्रेन को स्पीड पकड़ने और नियंत्रित करने में मौजूदा एसी लोकल की अपेक्षा कम समय लगेगा। चौड़े गैंग-वे का मतलब है खड़े रहने वाले यात्रियों को और ज्यादा जगह मिलेगी। इसका पावर डिस्ट्रिब्यूशन भी पहली वाली एसी लोकल के मुकाबले ज्यादा होगा, जिसका मतलब है कि दरवाजों का ऑपरेशन मजबूती से होगा और वे अटकेंगे नहीं। मणी ने बताया कि यह लोकल दिसंबर के बीतने से पहले मुंबई पहुंच जाएगी। साथ ही जनवरी और फरवरी 2019 में 2 सेमी-एसी लोकल मुंबई को मिलने की उम्मीद है। सेमी-एसी लोकल में 12 डिब्बों के रैक में 6 कोच सामान्य होंगे। 

पश्चिम रेलवे की सीनियर डीसीएम (मुंबई) आरती सिंह परिहार ने कहा, ‘दिवाली के कारण नवंबर महीने में उम्मीद के मुताबिक परिणाम नहीं मिले हैं। नए पड़ावों का वास्तविक परिणाम दिसंबर महीने में पता चलेगा। हमें उम्मीद है कि इसका लाभ जरूर मिलेगा।’ 



Most Popular News of this Week