नई कैप्टन बनीं राखी सावंत, अब आएगा सलमान खान के शो में भूचाल

सलमान खान के विवादित शो 'बिग बॉस 14'  के घर में कब क्या हो जाए किसी को भी नहीं पता है। इस शो के पिछले एपिसोड में ही बिग बॉस ने घरवालों को नया टास्क दिया था। इस टास्क में घर की हसीनाएं एक-दूसरे को कड़ी टक्कर देती हुई नजर आ रही हैं। वहीं टास्क की संचालक रुबीना दिलाइक ने इस टास्क को और भी दिलचस्प बना दिया है। घर की नई कैप्टन बनने के लिए घर की हसीनाओं के बीच एक अलग तरह की बौखलाहट देखने को मिल रही है। अब सुनने में आ रहा है कि लोगों का जबरदस्त एंटरटेनमेंट करने के बाद राखी सावंत घर की नई कैप्टन बन चुकी हैं।
द खबरी के ट्विटर हैंडल से जानकारी दी गई है कि राखी सावंत ने कैप्टेंसी टास्क जीत लिया है। इस टास्क को जीतने के लिए कश्मीरा शाह, जैस्मिन भसीन और निक्की तम्बोली जमकर मेहनत करती हुई नजर आई थीं। फिलहाल तो राखी सावंत घर की नई कैप्टन बन चुकी हैं और ऐसे में उनके फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं होगा।


Most Popular News of this Week