हैडलाइन

गला रेतने वाले बेटे को खुद करना पड़ा मां का अंतिम संस्कार

मुंबई, पिछले हफ्ते अपनी 80 वर्षीय बीमार मां का गला रेतने वाले शख्स योगेश शेनॉय (53) को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। योगेश ने रात में अपनी मां को तीन अलग-अलग तरीकों से मारने की कोशिश और अंत में गला रेत दिया। पुलिस के लिए जितना आसान यह केस था, उतना ही मुश्किल था योगेश की मां का अंतिम संस्कार कराना। रिश्तेदारों के इनकार करने के बाद पुलिस आखिरकार योगेश को ही श्मशान घाट लेकर गई और उसी से मां का अंतिम संस्कार करवाया। योगेश अपनी मां ललिता के साथ दहिसर में एक किराए के घर में रहता था। योगेश की पत्नी उसे 2011 में ही छोड़ चुकी है। भाई और पिता की मौत पहले ही हो गई थी। इसलिए उसकी मां ललिता की देखभाल करने के लिए घर में उसके अलावा कोई और नहीं था।  

पिछले हफ्ते बुधवार को योगेश का अपनी मां से झगड़ा हुआ था, जिसके बाद उसने एक ही रात में तीन अलग-अलग तरीकों से अपनी मां की जान लेने की कोशिश की। पुलिस के मुताबिक, योगेश ने पहले मां को एक साथ 30 नींद की गोलियां खिलाईं, फिर गला दबाया। इसके बाद भी जब मां की मौत नहीं हुई तो उसने आखिरकार गला रेत दिया। सुबह पड़ोसियों की सूचना पर योगेश के घर पहुंची पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। योगेश पर आईपीसी 302 (हत्या) के तहत केस दर्ज किया है। 

महिला के अंतिम संस्कार को कोई रिश्तेदार नहीं आया आगे

महिला के पोस्टमॉर्टम के बाद पुलिस के सामने चुनौती थी उनके शव का अंतिम संस्कार करवाना। पुलिस ने महिला के रिश्तेदारों से संपर्क किया, मगर उन्होंने साफ इनकार कर दिया। तीन दिनों तक इंतजार करने के बाद आखिरकार पुलिस ने योगेश से ही बीते 2 दिसंबर को उसकी मां का अंतिम संस्कार करवाया। 



Most Popular News of this Week