स्वामी विवेकानंद के जन्म जयंती के उपलक्ष में जागतिक युवा दिन के अवसर पर बीजेपी दक्षिण मध्य मुंबई जिला युवा मोर्चा अध्यक्ष नीरज उभारे के नेतृत्व में हर साल की तरह माहीम विधानसभा की ओर से विवेकानंद उद्यान में तथा धारावी 90 फीट मैं विद्यार्थी ओंको बुक्स बाटे जाने कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे जिला अध्यक्ष राजेश शिरवाडकर, मंडल अध्यक्ष विलास आंबेकर, विवेकानंद राजा, मणी बालन सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे . बीजेपी दक्षिण मध्य मुंबई जिला अध्यक्ष राजेश शिरवाडकर ने कार्यक्रम की सफलता के लिए सभी युवा साथी तथा कार्यकर्ता पदाधिकारीओं का धन्यवाद अदा किया.