हैडलाइन

एफसी गोवा ने नवीन कुमार को टीम से जोड़ा

गोवा, 20 जनवरी (भाषा) एफसी गोवा ने इंडियन सुपर लीग के बाकी बचे सत्र के लिये रविवार को केरल ब्लास्टर्स के नवीन कुमार को अपनी टीम से जोड़ा। आईएसएल की इन दोनों टीमों के बीच हुए करार के तहत गोलकीपर नवीन और लालथुम्माविया राल्टे की अदला बदली की गयी है। नवीन फिर से गोवा की टीम से जुड़ेंगे। उन्होंने पिछले सत्र में टीम को सेमीफाइनल तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभायी थी।



Most Popular News of this Week