इंडियन प्रीमियर लीग की शुरुआत एक सप्ताह में हो रही है। आईपीएल में हर सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज को ओरेंज कैप दी जाती है। लेकिन टीम के लिहाज से देखें तो यह ज्यादा लकी नहीं रहा है। सिर्फ एक सीजन को छोड़ दें तो जिस भी बल्लेबाज ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं उस सीजन में उनकी टीम खिताब नहीं जीती है। 2008- किंग्स इलेवन पंजाब के शॉन मार्श ने इंडियन प्रीमियर लीग के पहले सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाए। मार्श ने एक शतक और पांच अर्धशतक के साथ 68.44 के औसत से 616 रन बनाए। उनकी टीम ने सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था। 2009- आईपीएल के दूसरे सीजन का आयोजन लोकसभा चुनावों के चलते साउथ अफ्रीका में करवाया गया। इस साल चेन्नै सुपर किंग्स के मैथ्यू हेडन ने पांच हाफ सेंचुरी की मदद से 572 रन बनाए। इस सीजन में उनकी टीम सेमीफाइनल तक पहुंची। 2010- आईपीएल का तीसरा सीजन खेला जा रहा था तब सचिन तेंडुलकर ने साबित किया कि यह सिर्फ युवाओं का ही खेल नहीं है। सचिन ने मुंबई इंडियंस की ओर से 47.53 के औसत से 618 रन बनाए। यहां उन्हें फाइनल में चेन्नै सुपर किंग्स से हार का सामना करना पड़ा।