हैडलाइन

फ्रांस के खिलाफ मैचों के लिए जूनियर टीम की घोषणा

नई दिल्ली: हॉकी इंडिया (एचआई) ने फ्रांस के खिलाफ खेले जाने वाले चार मैचों के लिए बुधवार को 10 सदस्यीय महिला जूनियर हॉकी टीम की घोषणा की। ये मैच 8 से 13 फरवरी तक उत्तर प्रदेश के लखनऊ और गोरखपुर शहर में खेले जाएंगे। फ्रांस की राष्ट्रीय महिला हॉकी टीम 8 से 13 फरवरी तक जूनियर महिला टीम के साथ कुल चार मैच खेलेगी। इसके पहले दो मैच 8 और 9 फरवरी को पद्म श्री मोहम्मद शाहिद सिंथेटिक हॉकी स्टेडियम में खेले जाएंगे। इसके बाद, दोनों टीमों के बीच तीसरा मैच 11 फरवरी को वीर बहादुर सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज में खोला जाएगा। यह स्टेडियम गोरखपुर में है। चौथा और आखिरी मैच 13 फरवरी को खेला जाएगा। 

इस बारे में जूनियर महिला टीम के कोच बलजीत सिंह ने कहा, 'फ्रांस की महिला हॉकी टीम के साथ आगामी मैच हमारी टीम के लिए फिटनेस हासिल करने और विभिन्न परिस्थितियों में खेलने के अनुभव को हासिल करने के लिए मददगार होंगे। मुझे लगता है कि इन मैचों के लिए हमारी टीम का संयोजनी ऐसा है कि इससे हर खिलाड़ी को मैदान पर अपना योगदान देने का मौका मिलेगा।' 

गोलकीपर:- बिचु देवी, खुशबू 

डिफेंडर:- फिलीसिया टोप्पो, गगनदीप कौर, सलीमा टेटे, प्रियंका, सुमन देवी थोडम, इशिका चौधरी 

मिडफील्डर:- महिमा चौधरी, प्रभलीन कौर, मरियाना कुजुर, रीत, बलजीत कौर, प्रीति 

फॉरवर्ड:- लालरेमसियामी, शर्मिला देवी, मुमताज खान, जीवन किशोरी टोप्पो, अजमीना कौर और ज्योति 



Most Popular News of this Week