हैडलाइन

इटली के लेक कोमो में रणवीर सिंह के साथ सात फेरे लेंगी दीपिका पादुकोण, देखें वेन्यू के शाही नज़ारे

बॉलीवुड सुपरस्टार दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की ग्रैंड वेडिंग के फंक्शंस इटली के लेक कोमो में शुरू हो चुके हैं. ऐसे में इस शादी के आलीशान वेन्यू की कुछ बेहद खूबसूर तस्वीरें हम आपके लिए लाए हैं. वेन्यू की तस्वीरें देखने के लिए रुख कीजिए आगे की स्लाइड्स का. इस फेयरी टेल वेडिंग के लिए सभी काफी एक्साइटेड हैं. 14 और 15 नवंबर को होने वाली ये स्टार वेडिंग पिछले काफी समय से टॉक ऑफ द टाउन बनी हुई है.वेन्यू की इस तस्वीरों को देखने के बाद साफ है कि ये जगह बहुत ही आलीशान है. इस विला में एक रात गुजारने की कीमत 8 से 10 लाख के बीच पड़ती हैं. ये तस्वीरें हैं इटली के विला डेल बेलविएनीलो की. ये एक बेहद खूबसूरत विला है जिसकी टैरेस किसी फेयरीटेल की तरह दिखाई देती है.इस विला की टैरेस पर गार्डन बना हुआ है जहां से लेक कोमो के शानदार नजारे दिखाई देते हैं.



Most Popular News of this Week