भीषण हादसेः होशियारपुर में चार लोगों की दर्दनाक मौत, जगरावं में दादा-पोते की गई जान

फगवाड़ा-होशियारपुर रोड पर ढक्कोवाल के पास शुक्रवार सुबह तीन बजे टाटा 407 वाहन और टिप्पर की टक्कर में चार लोगों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान टिप्पर के चालक परमजीत सिंह पुत्र अजायब सिंह निवासी गढ़ी जिला लुधियाना, जबकि कैंटर के चालक अजय कुमार पुत्र हरबंस लाल निवासी कलरू (ज्वाला जी), सुनील कुमार पुत्र कर्मचंद निवासी डंढोह (नादौण) व पंकज कुमार पुत्र प्रकाश चंद निवासी जलाण (नादौण) जिला हमीरपुर (हि.प्र) के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार होशियारपुर-फगवाड़ा रोड पर तड़के करीब तीन बजे टाटा 407 वाहन और टिप्पर में आमने-सामने की टक्कर हो गई। इससे दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। हादसे के बाद वाहनों में सवार लोग बुरी तरह से अंदर फंस गए, जिन्हें काफी मशक्कत के बाद कटर से गाड़ियों को काट कर बाहर निकाला गया।  दुर्घटना के बाद आसपास के लोग भागकर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू किया। लोगों के अनुसार दोनों वाहनों में सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। सभी शव होशियारपुर के सिविल अस्पताल में रखवाए गए हैं। बताया गया हादसा टिप्पर चालक को नींद आने के कारण हुआ है। झपकी लगने के कारण चालक का वाहन से संतुलन बिगड़ गया।

इससे टिप्पर सामने से आ रहे टाटा 407 से जा टकराया। सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने वाहनों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि हादसा की वजह जानने के लिए जांच की जा रही है। मेहटीयाना के थाना प्रभारी प्रदीप सिंह ने बताया कि सूचना मिलने पर एएसआई सुखराम ने पुलिस पार्टी सहित मौके पर पहुंच कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल होशियारपुर भेज दिया। उन्होंने बताया कि मृतक की पहचान टिप्पर के चालक परमजीत सिंह पुत्र अजायब सिंह निवासी गढ़ी जिला लुधियाना, जबकि कैंटर के चालक अजय कुमार पुत्र हरबंस लाल निवासी कलरू (ज्वाला जी), सुनील कुमार पुत्र कर्मचंद निवासी डंढोह (नादौण) व पंकज कुमार पुत्र प्रकाश चंद निवासी जलाण (नादौण) जिला हमीरपुर (हि.प्र) के रूप में हुई है।

सिधवां बेट लुधियाना सड़क पर एक तेज रफ्तार कार असंतुलित होकर पेड़ से जा टकराई। जिससे गाड़ी में सवार दादा-पोते की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। इस हादसे में पिछली सीट पर बैठी मृतक की बहू और दूसरा पोता गंभीर रुप से घायल हो गए। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने जांच के बाद मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए है। जानकारी के अनुसार गांव बारनहाड़ा निवासी मोहन सिंह अपनी बेटी और पोते को कार पर उसके मायके गांव गोराहुर छोड़ने जा रहे थे। गांव आलीवाल चौक नजदीक कार का संतुलन बिगड़ गया। जिस कारण कार पेड़ से जा टकराई। इस हादसे में कार चला रहे मोहन सिंह उनके 12 साल के पोते मनवीर सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उनकी बहू कमलदीप कौर और नौ साल का दूसरा पोता फतेहवीर सिंह गंभीर घायल हो गए। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। इकट्ठे हुए लोगों ने घायल कमलदीप कौर और उसके बेटे फतेहवीर सिंह को इलाज के लिए डीएमसी अस्पताल में दाखिल करवा दिया, जबकि मृतक दादा-पोते का शव जगरांव के सिविल अस्पताल भिजवा दिया है।



Most Popular News of this Week