हैडलाइन

करंट लगने से हाथी की मौत

कोरबा : छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में बिजली का करंट लगने से एक हाथी की मौत हो गई है। करंट प्रवाहित करने वाले किसान को गिरफ्तार कर लिया गया है। वन विभाग के अधिकारियों ने मंगलवार को यहां बताया कि जिले के प्रतापपुर वन परिक्षेत्र के अंतर्गत गौर गांव में करंट की चपेट में आने से हाथी की मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि गौर गांव में ग्रामीणों ने सुबह हाथी का शव देखा तब उन्होंने इसकी सूचना वन विभाग को दी। इसके बाद वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन शुरू की गई। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान वन विभाग के अधिकारियों ने घटनास्थल पर तार देखा तब खेत के मालिक लालजी गोड़ से पूछताछ की गई।



Most Popular News of this Week