पुणे : हडपसर परिसर में पुलिस की क्राइम ब्रांच ने शराब की भट्टी पर छापा मारकर वहां से 25 हजार लीटर केमिकल, 200 लीटर शराब, तीन हजार रूपए नकद सहित 55 हजार रुपए का माल जब्त किया है. इस मामले में पुलिस ने श्रीकांत शहाजी बिनावत (37) को हिरासत में लिया है. क्राइम ब्रांच की यूनिट-5 की स्क्वॉड हडपसर परिसर में पेट्रोलिंग कर रही थी. इस दौरान सहायक पुलिस निरीक्षक संतोष तासगांवकर और उपनिरीक्षक सोमनाथ शेंडगे को जानकारी मिली कि एक पतरे के शेड में शराब बनाई जा रही है. इस सूचना के बाद पुलिस ने कार्रवाई कर श्रीकांत को हिरासत में लिया और 25 हजार लीटर केमिकल, 200 लीटर शराब और नकदी बरामद की.