हैडलाइन

अमरावती : 29 ने भरे पैसे, 7 को ओटे सील

अमरावती : महानगरपालिका की ओर से इतवारा में किराया और सर्विस टैक्स बकायेदारों के खिलाफ सीलबंद की मुहिम चलायी. जिसके तहत शुक्रवार को विभाग ने वर्ष 2002 से बकायेदारों की सूची बनाते हुए उनके खिलाफ एक्शन प्लान बनाया. औचक हुई इस कार्रवाई से कुछ समय के लिए इतवारा में हड़कंप मच गया. कुछ दूकानदारों ने तो समय को देखते हुए पैसे अदा करने ही समझदारी समझी. जिसके चलते बाजार परवाना विभाग को एक ही दिन में 4 लाख रुपयों की आय प्राप्त हुई जबकि 7 ओटे सील करने से उन दूकानदारों पर 1 लाख से अधिक रकम बकाया है. उल्लेखनीय है कि कार्रवाई के पहले ही दिन 35 ओटों की जांच की गई. ऐसी प्रशासन ने 90 ओटे बकायदारों की सूची बनायी है और इतवारा में 1164 ओटे है.

बाजार परवाना अधीक्षक उदय चव्हाण के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई को पूरी तरह से गोपनीय रखा गया. पहले विभाग ने ऐसे बकायेदारों की सूची बनाई जिन्होंने वर्ष 2002 से किराया प्रशासन को अदा नहीं किया था. 1164 में से 90 बकायेदारों की सूची बनायी गई है. सुबह 9 बजे जैसे ही बाजार परवाना विभाग का ताफा इतवारा में पहुंचा तो वैसे दूकानदारों में हड़कंप मच गया. कार्रवाई के दौरान 29 दूकानदारों ने पैसे अदा किये जिसमें भिकमसिंग भवानीसिंग 24,374, इलायस बेग 17,442, अमान शाह 17,442, शंकर पिंपलते 18,212, मो. जुबेर मो.जबी 15,904, विनोद बिजवे 13,339, सुभाष गुल्हाने 13,339, सुमित गुल्हाने 13,339, किसन पांढरी 10,774.

गोविंद काले 10,774, मधु गुल्हाने 15,904, दत्तु गुल्हाने 13,339, इमरान खान 13,339, मिया खांन 13,339, शेख आमद 15,904, शेख आमद 15,904, मिश्रालाल साहू 15904, शंकर पिंपलते 18,314, बर्फीलाल साहू 15,904, मो.मंसूरी 8,210, मो.मंसूरी 8,210, मोहन साहू 8,209, शेख मंसूरी 13,339, महेश साहू 10,774, मनोज साहू 15,904, मो. हुसैन 21,294, रियाज खान 15,904, शेख मंजू 15,904, जूनेद खान 22,834 ने सील की कार्रवाई को देखते हुए प्रशासन से तुरंत बकाया रकम अदा की. जिसमें प्रशासन को एक ही दिन में 4,34,072 रुपये वसूली हुए.  

प्रशासन की कार्रवाई के दौरान प्रशासन की ओर से बार बार सूचना करने के बाद भी रकम अदा नहीं किये जाने से कार्रवाई की गई. जबकि 7 दूकानदारों ने बकाया रकम अदा नहीं किये जाने से खबर लिखे जाने तक उनके ओटे सील थे. ऐसे 7 दूकानदारों में सुरेश सारखकर 25,144, सुनील लढ्ढा 16673, मुकूंद लढ्ढा 16673, दिपक लढ्ढा 16,673, रामविलास लढ्ढा 16,673, अलका साहू 15,904, रवि साहू 15,904 का समावेश है. 7 दूकानदारों पर 1 लाख 23 हजार 644 रुपयों का बकाया है. यह कार्रवाई अधीक्षक उदय चव्हाण के नेतृत्व में कनिष्ठ अभियंता संकेत वाघ, नोडल अधिकारी आनंद काशिकर, मोहम्मद मुतीब, शुभम चोमडे, अतिक्रमण विभाग के पुलिस उपनिरीक्षक, पुलिस कर्मचारी, अतिक्रमण विभाग के कर्मचारी आदि उपस्थित थे. 



Most Popular News of this Week