मुंबई : चेंबूर में बाइक ने वृद्ध व्यंकटरामन चक्रपाणि को ठोकर मार दी. वह गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें को सायन अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मृत हो गयी. सायन के मानव सेवा संघ के पास में व्यंकटरामन चक्रपाणि नामक वृद्ध अपने परिवार के साथ रहते थे. वह चेंबूर कैंप स्थित मालाडकर भवन के पास से पैदल जा रहे थे. इस दौरान चक्रपाणि को विपरित दिशा से आ रही बाइक ने ठोकर मार दी. बाइक चालक उन्हें गंभीर हालत में जख्मी छोड़कर फरार हो गया. पुलिस सूचना मिलते हुए घटना स्थल पर पहुंची और चक्रपाणि को गंभीर हालत में सायन अस्पतल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. चेंबूर पुलिस ने बाइक चालक 20 वर्षीय युवक को लापरवाही से गाड़ी चलाने एवं गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया.